खबर शहर , Railway News: मुरादाबाद होकर दिल्ली-बिहार के बीच जल्द चलेगी अमृत भारत एक्सप्रेस, यात्रियों को मिलेगी बड़ी राहत – INA
दिल्ली व पंजाब से बिहार के बीच मुरादाबाद होते हुए जल्द ही अमृत भारत एक्सप्रेस चलाई जा सकती हैं। दिल्ली-दरभंगा, अमृतसर-सहरसा व आनंदविहार-सहरसा के बीच अमृत भारत ट्रेन चलाने की प्लानिंग हो रही है। जोनल मुख्यालयों से रूट प्लान व समय सारिणी मांगी गई है। इसके बाद बोर्ड इस पर मुहर लगाएगा।
हाल ही में हुई रेलवे की एक उच्च स्तरीय बैठक में 26 अमृत भारत ट्रेनों पर चर्चा हुई है। इसमें तीन पूर्वोत्तर रेलवे व दो उत्तर रेलवे के हिस्से में आ सकती हैं। अमृत भारत ट्रेनों में सामान्य स्लीपर व जनरल कोच होते हैं। इन ट्रेनों में आरक्षण की जरूरत नहीं होती। यात्री अनारक्षित टिकट लेकर इनमें सफर कर सकते हैं।
दिल्ली-बिहार व दिल्ली-पंजाब के बीच ट्रैफिक को देखते हुए रेलवे मुरादाबाद होकर लंबी दूरी की इन ट्रेनों की योजना बना रहा है। सीनियर डीसीएम आदित्य गुप्ता ने कहा कि अभी मंडल स्तर पर कोई जानकारी नहीं मांगी गई है। बोर्ड का नोटिस आने पर रूट आदि के बारे में बताया जा सकेगा।
घंंटों की देरी से चल रहीं डेढ़ गुना किराये वाली ट्रेनें
रेलवे ने त्योहारों पर कंफर्म टिकट की किल्लत को दूर करने के लिए स्पेशल ट्रेनें चलाई हैं। इनका किराया सामान्य ट्रेनों की तुलना में डेढ़ गुना है। इसके बावजूद यह ट्रेनें गंतव्य पर पहुंचने में निर्धारित से दोगुना समय ले रही हैं। इसके कारण रोजाना सैकड़ों यात्री परेशान हो रहे हैं। बृहस्पतिवार को मुरादाबाद रेलवे स्टेशन पर (05736) कटिहार-अमृतसर पूजा स्पेशल एक्सप्रेस नौ घंटे की देरी से पहुंची।
जयनगर से दिल्ली के बीच चलने वाली (04005) स्पेशल एक्सप्रेस को रात 10:40 बजे मुरादाबाद पहुंचना था। रेलवे के नेशनल ट्रेन इंक्वायरी सिस्टम एप के मुताबिक ट्रेन शुक्रवार सुबह 11:15 बजे मुरादाबाद पहुंचेगी। यह ट्रेन साढ़े 12 घंटे लेट चल रही है। इसी तरह राप्ती गंगा व शहीद एक्सप्रेस की क्लोन ट्रेन कई घंटे की देरी से चल रही है।
यह कहानी एक दिन की नहीं है। हर दिन यात्री इस समस्या से जूझ रहे हैं। जबकि सामान्य ट्रेनें अपने समय से चल रही हैं। सीनियर डीसीएम का कहना है कि कई जगहों पर ट्रैक पर काम चल रहा है। इसके अलावा रैक देरी से पहुंचने पर भी स्पेशल ट्रेनें वापसी में लेट हो जाती हैं। जहां तक किराये का विषय है यह बोर्ड स्तर से तय होता है। मंडल से इसके विषय में कुछ नहीं कहा जा सकता।