यूपी – UP: टैक्सी चालक रहें सावधान…ऑनलाइन बुक की कार, फिर लूट ली; पुलिस ने दो लुटेरे दबोचे – INA
आगरा के दयालबाग में ऑनलाइन बुकिंग करके बदमाशों ने ट्रैवल एजेंसी मालिक को मारपीट कर कार से बाहर फेंक दिया और गाड़ी लूट ली। पुलिस ने बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है। शनिवार की शाम दोनों लुटेरों को गिरफ्तार कर कार भी बरामद कर ली गई।
कौलारां कला, थाना डौकी के सचिन बघेल की ट्रैवल एजेंसी है। चालक के नहीं होने पर वह खुद भी गाड़ी चलाते हैं। सचिन ने बताया कि 17 अक्तूबर की दोपहर दयालबाग के राज चौधरी के नाम से उनकी कैब को ऑनलाइन बुक किया गया। बुकिंग करने वाले ने उन्हें न्यू आगरा बुलाया। वहां राज चौधरी एक युवक के साथ मिला। राज ने बताया कि उसे एटा से अपनी पत्नी और मां को लेना है, वहां से बरेली जाएंगे।
दोनों युवक उन्हें एटा लेकर गए। राज चौधरी चालक के बराबर वाली सीट पर और उसका साथी पीछे बैठा था। बृहस्पतिवार रात 12 बजे वह एटा पहुंचे। वहां पर पहुंचने पर युवक ने पत्नी को कॉल किया। एटा बस स्टैंड पर ले गए। आधा घंटे बाद भी जब पत्नी नहीं आई तो राज ने साथी का नाम लेते हुए कहा कि लक्की आगरा में जरूरी काम आ गया है।
सचिन बघेल के अनुसार दोनों युवकों ने उसे आगरा लौटने के लिए कहा। देर रात करीब साढ़े 3 बजे दोनों उसे दयालबाग में हीराबाग के पास लेकर पहुंचे। वह कार सड़क किनारे खड़ी करके युवकों को अपना भाड़ा बता रहा था। इसी दौरान पीछे की सीट पर बैठे दूसरे बदमाश ने अपनी साफी उसके गले में डालकर फंदा कस दिया। इसके बाद कार से बाहर फेंक दिया। दोनों कार लेकर भाग गए।
उन्होंने 112 नंबर पर सूचना दी। डीसीपी सिटी सूरज कुमार राय ने बताया कि थाना न्यू आगरा पुलिस ने दयालबाग से दोनों कार लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने अपने नाम दयालबाग निवासी लवकेश और राहुल शर्मा बताए। उनके पास से लूटी गई कार भी बरामद की गई है।