खबर शहर , Aligarh: दिवाली से पहले फटा महंगाई का पटाखा, आटे से लेकर तेल तक की कीमतें चढ़ीं, खील-बतासे हुए मंहगे – INA
दीपावली से पहले महंगाई का पटाखा फट गया है। आटा, खाद्य तेल, खील-बतासे, चीनी, चना के साथ ही सब्जियों के रेट भी लोगों को परेशान कर रहे हैं। पिछले बीस दिनों के भीतर खाद्य पदार्थों पर ही पांच से 30 रुपये का इजाफा हो गया है। आलू को छोड़कर अधिकांश सब्जियों का दाम फुटकर में 80 से 100 रुपये के बीच में हैं। इन हालातों में आम आदमी के लिए रोशनी का यह पर्व काफी खर्चीला साबित होगा।
त्योहारी सीजन में पिछले 20 दिनों में खाद्य पदार्थों की कीमतों मेंं पांच से 30 रुपये की वृद्धि हुई। महंगाई बढ़ने से ग्राहक पिछले साल की अपेक्षा कम मात्रा में सामान खरीद रहे हैं।
-हरीमोहन, दुकानदार, किशनपुर
पिछले करीब 20 दिनों से सब्जियों के भाव और बढ़ गए हैं। ज्यादातर सब्जियां 80 से 100 रुपये किलो के बीच में हैं। दीपावली के बाद सब्जियों के दामों में गिरावट की उम्मीद है।
-देवेश यादव, सब्जी विक्रेता, धनीपुर मंडी।
त्योहारी सीजन में महंगाई के चलते घर का बजट बिगड़ गया है। घर चलाने के लिए अन्य खर्चों में कटौती करनी पड़ रही है। हर चीज महंगी होती जा रही है।
-पूर्णिमा वार्ष्णेय, सराय हकीम।
खील-बतासे हुए महंगे
खाद्य पदार्थों के रेट