खबर शहर , AMU: ब्रिज कोर्स की नियमित पढ़ाई के लिए छात्रों का प्रदर्शन, छात्र-छात्राओं ने किया बाब-ए-सैयद बंद, आवागमन ठप – INA
एएमयू में ब्रिज कोर्स की नियमित पढ़ाई की मांग को लेकर छात्रों ने बाब-ए-सैयद पर प्रदर्शन किया। छात्र वहीं, धरने पर बैठ गए। गेट बंद होने से आवागमन ठप हो गया।
19 अक्टूबर दोपहर 12:30 बजे ब्रिज कोर्स के छात्र बाब-ए-सैयद पर पहुंचे। गेट बंद करके छात्र वहीं धरने पर बैठ गए। छात्रों ने नारेबाजी की। उन्होंने कहा कि छह अगस्त से पढ़ाई शुरू हो गई, लेकिन दो-तीन बार ही पढ़ाई हो पाई है। छात्र नेता सलमान गौरी ने बताया कि ब्रिज कोर्स में मदरसा पृष्ठभूमि से छात्र-छात्राएं प्रवेश लेते हैं। यूनिवर्सिटी में वर्ष 2013 में यह कोर्स शुरू हुआ था। उन्होंने कहा कि सोमवार से नियमित पढ़ाई नहीं हुई तो अगले दिन से आंदोलन शुरू हो जाएगा।
उन्होंने कहा कि पहले शिक्षकों को पढ़ाने के लिए एक हजार रुपये मिलते थे, लेकिन अब 150 रुपये कर दिए गए हैं, जिससे वह पढ़ाने नहीं आ रहे हैं। सलमान ने कहा कि अगर यूनिवर्सिटी चाहे तो पीएचडी छात्र उन्हें पढ़ा सकते हैं। इस दौरान छात्रों ने कुलपति को संबोधित ज्ञापन प्रॉक्टर प्रो. मोहम्मद वसीम अली को सौंपा है। इस संबंध में प्रॉक्टर वसीम अली ने बताया कि उनकी मांगों को कुलपति के समक्ष रखा जाएगा।