यूपी – PM Modi : काशी की जनता से बोले मोदी- हमरे बेटा-बेटी के बड़ा खेल के तैयारी बदे अच्छा सुविधा मिल गयल हौ – INA
सिगरा स्टेडियम में करीब 22 मिनट के भाषण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीन बार भोजपुरी में संबोधन दिया। इसमे करीब दस मिनट तक उनका संबोधन काशी के विकास के इर्द-गिर्द ही रहा। उन्होंने कहा कि हमारी काशी, अब खेलों का भी एक बहुत बड़ा केंद्र बनती जा रही है। सिगरा स्टेडियम अब नए रंग-रूप में आपके सामने है।
उन्होंने कहा, यहां राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं से लेकर ओलंपिक तक की तैयारियों के इंतजाम हो गए हैं। यहां खेलों की आधुनिक सुविधाएं बनी हैं। काशी के नौजवान खिलाड़ियों का सामर्थ्य क्या है, ये सांसद खेल प्रतियोगिता के दौरान हमने देखा है। अब पूर्वांचल के हमरे बेटा-बेटी के बड़ा खेल के तैयारी बदे अच्छा सुविधा मिल गयल हौ।
प्रधानमंत्री ने राजघाट पर बनने वाले नए रेल ब्रिज का जिक्र किया। बोले, इ जौन राजघाट क पुल हौ न… एकरे पास में एक ठे भव्य पुल और बने जात हौ… एकरे नीचे कई ठे ट्रेन चली… औरी ऊपर 6 लेन क हाईवे भी बनी… एकर लाभ बनारस औरी चंदौली के लाखन लोगन के मिली। कहा कि हमारा निरंतर प्रयास है कि हमारी काशी, हमारा पूर्वांचल व्यापार-कारोबार का और बड़ा केंद्र बने। इसलिए कुछ दिन पहले ही सरकार ने गंगाजी पर एक नए रेल-रोड ब्रिज के निर्माण को स्वीकृति दी है।
इससे पहले उन्होंने परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करते हुए कहा कि काशी के लिए आज का दिन, बहुत ही शुभ है। बाबा के आशीर्वाद से अभी यहां हजारों करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट का शिलान्यास और लोकार्पण हुआ है। इनमें देश और यूपी के विकास की, उसको नई ऊंचाई देने वाले प्रोजेक्ट भी हैं। उन्होंने सारनाथ का जिक्र करते हुए कहा कि यह भगवान बुद्ध की उपदेश भूमि है। प्रधानमंत्री ने संबोधन की शुरुआत और समापन नम: पार्वती पतये… हर-हर महादेव के जयकारे के साथ की।