खबर शहर , Agra News: राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में बनेगा कॅरिअर हब – INA
कासगंज। राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में कैरियर हब बनाया जाएगा। हब बनाने के लिए प्रत्येक विद्यालय को 20 हजार रुपये की धनराशि मिलेगी। प्रोजेक्टर, कंप्यूटर, लैपटाॅप, मोबाइल के माध्यम से कॅरिअर संबंधी वीडियो दिखाई जाएंगी। ताकि छात्रों को अपने कॅरिअर का चयन करने की राह आसान हो सके।
जिले के 15 राजकीय माध्यमिक विद्यालय संचालित हैं। इन विद्यालयों में एक कक्षा का संचालन कैरियर हब के रूप में किया जाएगा। इस कक्ष को जीवंत एवं आकर्षक बनाने के लिए विभिन्न रंगों से सजाया जाएगा। इसमें कॅरिअर गाइडेंस के लिए नामित नोडल शिक्षक के बैठने की समुचित व्यवस्था होगी। इसमें यथासंभव प्रोजेक्टर, कम्प्यूटर, लैपटाॅप, मोबाइल आदि की व्यवस्था की जाए, ताकि छात्र-छात्राओं को इससे संबंधित वीडियो भी दिखाया जा सके। कक्ष में राज्य परियोजना कार्यालय की ओर से उपलब्ध कराए गए वीडियो, पोस्टर, पंफलेट, बैनर, कार्ड व अन्य सामग्री का प्रदर्शन किया जाएगा। इस कक्ष में विद्यार्थी अपने रुचि के अनुसार विभिन्न क्षेत्रों में कॅरिअर बनाने की जानकारी प्राप्त कर सकेंगे। शासन की ओर से इस कक्ष को विकसित करने के लिए धनराशि भी निर्धारित की गई है। प्रति विद्यालय 20 हजार रुपये दिए जाएंगे। इसमें से नौ हजार रुपये कॅरिअर हब बनाने के लिए दिए जाएंगे। शिक्षक- अभिभावक बैठक के लिए प्रति विद्यालय छह हजार एवं कॅरिअर मेला लगाने क लिए प्रति विद्यालय पांच हजार की धनराशि दी जाएगी।