देश – Rohini Blast Case: रोहिणी ब्लास्ट केस में दिल्ली पुलिस की बड़ी कार्रवाई, टेलीग्राम से मांगी 'जस्टिस लीग इंडिया' चैनल की जानकारी #INA

Rohini Blast Case: राजधानी दिल्ली के रोहिणी इलाके में कल (20 अक्टूबर) को हुए ब्लास्ट की पुलिस जांच कर रही है. इस बीच दिल्ली पुलिस ने ‘जस्टिस लीग इंडिया’ नाम के एक टेलीग्राम चैनल पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. जिसने इस धमाके की जिम्मेदारी ली थी. इस संबंध में दिल्ली पुलिस ने टेलीग्राम को एक चिट्ठी लिखी. जिसमें टेलीग्राम से इस चैनल की पूरी जानकारी मांगी है.

टेलीग्राम पर अपलोड किया गया था सीसीटीवी फुटेज

बता दें कि कल यानी रविवार शाम को ही एक टेलीग्राम चैनल पर रोहिणी ब्लास्ट का सीसीटीवी फुटेज अपलोड किया गया था. जिसमें इस विस्फोट की भी जिम्मेदारी ली गई थी. इसके बाद दिल्ली पुलिस ने टेलीग्राम से इस संबंध में जानकारी मांगी, हालांकि अभी तक टेलीग्राम की ओर से कोई जवाब नहीं आया है. फिलहाल पुलिस टीम रोहिणी ब्लास्ट की जांच कर रही है, लेकिन अभी तक इस धमाके से जुड़े किसी संगठन का नाम सामने नहीं आया है. हालांकि, पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है.


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button