खबर शहर , Moradabad: फाइनेंस कंपनी के मैनेजर को घर में घुसकर पीटा, साथ काम करने वालों का नाम आया सामने – INA
गलशहीद थाना क्षेत्र के हरपालनगर गली नंबर चार में शनिवार की रात एक फाइनेंस कंपनी के मैनेजर को घर में घुसकर बेल्ट और डंडों से पीटकर घायल कर दिया। पुलिस की छानबीन से पता चला कि विभागीय लोगों ने तबादले के विवाद के कारण मारपीट की।
बिजनौर जिले के नहटौर थाना क्षेत्र के गांव बूटपुर निवासी सचिन कुमार ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वह एक निजी फाइनेंस कंपनी में असिस्टेंट मैनेजर के पद पर कार्यरत हैं। वह गलशहीद थाना क्षेत्र के हरपाल नगर गली नंबर 4 में किराए के कमरे में रहते हैं।
आरोप लगाया कि शनिवार की दोपहर 12:30 बजे अमरोहा जिले के धनौरा थाना क्षेत्र के कटरा वार्ड आठ निवासी सचिन कुमार यादव अपने कुछ साथियों के साथ कमरे पर आ धमका। हमलावरों ने सचिन को बेल्ट और डंडों से बुरी तरह पीटकर घायल कर दिया।
हमलावर जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए। पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर लिया है। इस बारे में थाना प्रभारी ने बताया कि हमले के आरोपी भी फाइनेंस कंपनी में कार्यरत हैं। मुख्य आरोपी को शक था कि सचिन ने उसका तबादला बिलारी कराया है।
वह बिलारी नहीं जाना चाहता था। सबक सिखाने के लिए असिस्टेंट मैनेजर को उसने घर में घुसकर पीट दिया। पुलिस घटना की जांच कर रही हैं। शीघ्र ही हमलावरों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
देसी बम के साथ दो गिरफ्तार
मझोला पुलिस ने मीना नगर में रविवार की दोपहर दो लोगों को देसी बम के साथ गिरफ्तार कर लिया। दोनों के कब्जे से पुलिस ने चार देसी बम बरामद किए। मझोला थाने के उप निरीक्षक कुलदीप कुमार की टीम ने मीना नगर में रविवार की दोपहर गश्त के दौरान दो लोगों को देसी बम के साथ पकड़ लिया।
पकड़े गए लोगों में सीतापुरी मंदिर वाली गली दस सराय निवासी संजीव कश्यप और मीना नगर निकट गुलशने फिरदौस मस्जिद निवासी मो. कैफ शामिल हैं। पुलिस ने दोनों के खिलाफ केस दर्ज किया है।