यूपी – आज ब्रज में सीएम: 123 करोड़ की योजनाओं पर लगेगी मुहर, उप्र ब्रज तीर्थ विकास परिषद की बैठक में होंगे शामिल – INA

सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ मंगलवार को मथुरा आ रहे हैं। वह शाम चार बजे उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद की बोर्ड बैठक में शामिल होंगे। साथ ही मथुरा में चल रही विकास योजनाओं की समीक्षा करेंगे। परिषद के माध्यम से जिले के विकास से जुड़ी 123 करोड़ की प्रस्तावित योजनाओं पर अपनी मुहर लगाएंगे।

परिषद की सातवीं बोर्ड बैठक मंगलवार को होने जा रही है। मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद के अध्यक्ष हैं। परिषद का कार्यालय बनने के बाद यह दूसरी बोर्ड बैठक है। पिछले साल कार्यालय उद्घाटन के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यहां छठवीं बोर्ड बैठक की अध्यक्षता की थी।


एक बार फिर बैठक की तैयारियां सोमवार को सिविल लाइन स्थित परिषद कार्यालय में नजर आईं। परिषद के सीईओ श्याम बहादुर सिंह सहित अन्य अधिकारी दिन भर बोर्ड बैठक को लेकर व्यवस्थाओं में जुटे रहे। सीईओ ने उपाध्यक्ष शैलजाकांत मिश्र को व्यवस्थाओं से अवगत कराया। इसके बाद डीएम शैलेंद्र कुमार सिंह और एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय ने भी मुख्यमंत्री के आगमन के मद्देनजर परिषद के उपाध्यक्ष शैलजाकांत मिश्र से मुलाकात की।
 


सीईओ श्याम बहादुर सिंह ने बताया कि उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद की सातवीं बोर्ड बैठक होने जा रही है। मुख्यमंत्री की अध्यक्षता वाले बोर्ड के समझ 123 करोड़ के प्रस्ताव प्रस्तुत होंगे। इसमें राया इंटरचेंज पर भगवान श्रीकृष्ण की विशाल प्रतिमा सहित अन्य विकास परियोजनाएं शामिल हैं। 
 


बैठक में आठ विभागों के प्रमुख सचिव सहित जनप्रतिनिधि शामिल होंगे। मुख्यमंत्री का आगमन उत्तर प्रदेश पंडित दीनदयाल उपाध्याय वेटेरनेरी यूनिवर्सिटी कैंपस स्थित हेलीपैड पर होगा। बोर्ड बैठक के बाद मुख्यमंत्री शाम छह बजे के पश्चात परखम के लिए रवाना हो जाएंगे।


Credit By Amar Ujala

Back to top button
Close
Log In
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science