देश – IND vs NZ: पुणे टेस्ट से पहले आई अच्छी खबर, रोहित शर्मा की सबसे बड़ी चिंता हुई दूर #INA

Rishabh Pant Injury Update: भारतीय क्रिकेट टीम के लिए पुणे टेस्ट मैच से पहले एक अच्छी खबर आई है. टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पूरी तरह फिट हो गए हैं और वह पुणे में खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट मैच में एक्शन में नजर आएंगे. आपको बता दें, बेंगलुरु टेस्ट में विकेटकीपिंग करते हुए पंत को गेंद घुटने में ठीक उसी जगह लगी थी, जिसका एक्सीडेंट के बाद ऑपरेशन हुआ था.

फिट हो गए हैं ऋषभ पंत

टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज अब पुणे टेस्ट में खेलते नजर आएंगे. बताया जा रहा है कि पंत पूरी तरह से फिट हो चुके हैं. एक रिपोर्ट की मानें, तो ऋषभ पंत को भारतीय पारी के दूसरे दिन इंजेक्शन लेने के बाद दर्द महसूस हुआ. हालांकि, ऋषभ पंत अब पूरी तरह से स्वस्थ हैं और 24 अक्टूबर से पुणे में शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट के लिए अवेलेवल हैं.

हालांकि, बीसीसीआई ने अभी इसपर कोई अपडेट नहीं दी है. पंत की गैरमौजूदगी में ध्रुव जुरेल ने विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी संभाली थी. मगर, अब जबकि पंत फिट हैं, तो जाहिर तौर पर प्लेइंग-इलेवन में शामिल होंगे.

कब लगी थी चोट?

भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए पहले टेस्ट मैच में ऋषभ पंत को कीवी टीम की पारी के 37वें ओवर में ऋषभ पंत को इंजरी हुई. रवींद्र जडेजा गेंदबाजी कर रहे थे और स्ट्राइक पर कीवी सलामी बल्लेबाज डेवॉन कॉन्वे थे. जड्डू की ऑफ स्टंप गेंद को कॉन्वे ड्राइव करने गए थे लेकिन गेंद उनके बल्ले को मिस कर गई और सीधे पंत के घुटने पर जा लगी.

बॉल लगते ही पंत जमीन पर गिर गए और जोर जोर से कराहने लगे. भारतीय टीम के फिजियो तुरंत दौड़कर पंत को देखने के लिए आए. फिजियो द्वारा दिए गए ट्रीटमेंट से उनका दर्द कम नहीं हुआ और वह ठीक से खड़े होने की स्थिति में नहीं थे और उन्हें फील्ड से बाहर जाना पड़ा था.

पंत ने खेली थी 99 रनों की पारी

बेंगलुरु टेस्ट में भले ही पहली पारी में बाकी खिलाड़ियों की तरह ऋषभ पंत कुछ खास ना कर सके हो, लेकिन दूसरी पारी में उन्होंने कमाल का खेल दिखाया था. उन्होंने सरफराज खान के साथ मिलकर मजबूत साझेदारी की थी और 99 रन बनाए थे. हालांकि, भारतीय टीम उस मैच को जीत नहीं पाई. अब सीरीज का दूसरा टेस्ट 24 अक्टूबर से खेला जाएगा, जिसमें टीम इंडिया हर हाल में वापसी करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी.

ये भी पढ़ें: IND vs NZ: पुणे की पिच है बेंगलुरु के बहुत अलग, जानें बल्लेबाज या गेंदबाज, किसे मिलेगी मदद?


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button