खबर शहर , हाईटेक चोर: पांच लाख की मशीन से हैक करते थे कार का सेंसर, लॉक खोल मिनटों में चुरा लेते; पांच गिरफ्तार – INA
बरेली में पुलिस ने अंतरराज्यीय गिरोह के सरगना समेत पांच ऐसे चोरों को गिरफ्तार किया है, जो मिनटों में सेंसर लगी कारों को चोरी करने में माहिर हैं। पांच लाख रुपये की हाईटेक मशीन से सेंसर हैक कर लेते और आसानी से लॉक खोलकर कार लेकर फरार हो जाते थे। पुलिस की पकड़ में न आएं, इसलिए यूपी से चुराई कारों को दिल्ली और दिल्ली से चुराई कारों को यूपी में बेचते थे। इसी गिरोह ने शहर की पॉश कॉलोनी रामपुर गार्डन से भी छह अक्तूबर को दो कारें चुराईं थीं। कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पुलिस गिरोह की तलाश में थी।
एसपी सिटी मानुष पारीक, सीओ सिटी पंकज श्रीवास्तव ने कोतवाली में प्रेसवार्ता कर बताया कि अलीगढ़ के मोहनपुर थाना अकराबाद निवासी लविश चौधरी उर्फ शेरा, बरेली के आशीष रॉयल पार्क निवासी भगवंत सिंह, बदायूं के बिल्सी थाना क्षेत्र के गांव सिरासौल पट्टी जसा निवासी जतिन वर्मा, समीर वर्मा और प्रवेश वर्मा उर्फ सेठी उर्फ लाला उर्फ गुरु को पकड़ा गया है।
गुरु ही गिरोह का सरगना है। जतिन और समीर गुरु के भतीजे हैं। आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने दिल्ली से चुराई गईं तीन कारें, सेंसर को हैक करने वाली मशीन, लॉक तोड़ने व चाभी बनाने वाले उपकरण बरामद किए हैं। इनके पास से दो तमंचे और कारतूस भी मिले हैं। कोर्ट में पेश करने के बाद सभी को जेल भेज दिया गया है।