यूपी- क्या बांके बिहारी मंदिर के आसपास बने मकानों पर चलेगा बुलडोजर, 81 घरों की लिस्ट का सच क्या है? – INA
मथुरा के बांके बिहारी मंदिर के आसपास के 81 मकानों और दुकानों की एक लिस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. वायरल लिस्ट के जरिए दावा किया जा रहा है कि लिस्ट में शामिल मकानों और दुकानों को अतिक्रमण के तहत हटाया जाएगा. इस लिस्ट के वायरल होने के बाद से ही पूरे इलाके में हलचल तेज हो गई है. हालांकि, इस लिस्ट के जारी करने की बात को लेकर अपर नगर आयुक्त ने मना कर दिया है. उनका कहना है कि ऐसी किसी भी लिस्ट को जारी नहीं किया गया है.
वायरल लिस्ट में अपने मकानों और दुकानों के नाम देखकर लोग काफी परेशान नजर आ रहे हैं. बांके बिहारी मंदिर में पहुंचने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए कॉरिडोर के निर्माण को लेकर सरकार तैयारी कर रही है. इस संबंध में हाईकोर्ट से भी हरी झंडी मिल गई है. कॉरिडोर को लेकर हाईकोर्ट ने आदेश दिया था कि बांके बिहारी मंदिर के आसपास जो अतिक्रमण है, उनको हटाया जाए और उनको हटाने के बाद 18 नवंबर तक प्रशासन हलफनामे को कोर्ट में दाखिल करें.
अधिकारियों ने झाड़ा पल्ला
इस आदेश के बाद एक लिस्ट की फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है. इस लिस्ट में उन 81 मकानों और दुकानों की जानकारी है. जिन पर बुलडोजर कार्रवाई की जाएगी. इसी लिस्ट में गोस्वामी समाज के लोगों के मकान भी शामिल है. ऐसा दावा किया जा रहा है कि निगम जल्द ही इस लिस्ट में शामिल दुकानों और मकानों के ध्वस्तीकरण का काम शुरू निगम करेगी. हालांकि, जब टीवी 9 ने निगम के अधिकारियों से बात करने की कोशिश की तो उन्होंने मामले से अपना पल्ला झाड़ लिया है.
निगम ने नहीं जारी की लिस्ट
पूरे मामले को लेकर जब अपर नगर आयुक्त सीपी पाठक से बात की गई तो उन्होंने बताया कि लिस्ट के बारे में कोई जानकारी नहीं है और ना ही उनके द्वारा इस तरह की किसी लिस्ट को जारी किया गया है. उन्होंने कहा कि वायरल लिस्ट की जांच की जाएगी. साथ ही उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रही किसी भी लिस्ट पर भरोसा ना करें. लिस्ट की पुष्टि करने के बाद ही आगे कुछ कह पाएंगे.
Source link