यूपी- यूपी विधानसभा उपचुनाव को लेकर बीजेपी की बड़ी बैठक, दिल्ली बुलाए गए दोनों डिप्टी सीएम – INA

उत्तर प्रदेश में प्रस्तावित उपचुनाव के लिए बीजेपी कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है. पार्टी के लिए प्रतिष्ठा का सवाल बन चुके इन चुनावों के लिए राज्य स्तर से लेकर केंद्र स्तर के पदाधिकारी सक्रिय हैं. बुधवार को खबर आई कि केंद्र संगठन ने राज्य के दोनों उपमुख्यमंत्रियों, केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक, को दिल्ली बुलाया है.

वहां पर दोनों की मुलाकात पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा से होगी. प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी और संगठन महामंत्री धर्मपाल सिंह भी पहले से ही दिल्ली में पहुंच चुके हैं. उम्मीद की जा रही है कि आज पार्टी उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर सकती है.

फॉर्मूले पर सहमति नहीं बनी

राज्य में अभी तक पार्टी ने उपचुनाव के लिए उम्मीदवारों की घोषणा नहीं की है. उपचुनाव के ऐलान से पहले हुई पार्टी बैठक में तय हुआ था कि 9 सीटों पर खुद चुनाव लड़ेगी और 1 सीट सहयोगी आरएलडी को दिया जाएगा. लेकिन अब लग रहा है कि इस फॉर्मूले पर सहमति नहीं बन पा रही है. इसी को लेकर आज पार्टी ने प्रदेश के दोनों डिप्टी सीएम को दिल्ली बुलाया है.

बीजेपी के यूपी में कैंडिडेट घोषित न करने के पीछे मुख्य वजह सहयोगी दल हैं. जहां एक तरफ आरएलडी एक से ज्यादा सीट की मांग कर रही है, वहीं निषाद पार्टी भी एक सीट की मांग कर रही है. पार्टी सहयोगी दलों को ज्यादा सीट नहीं देना चाहती है. निषाद पार्टी के प्रमुख संजय निषाद पहले ही एक सीट पर चुनाव लड़ने की इच्छा जता चुके हैं.

सपा के उम्मीदवार घोषित

राज्य में मुख्य विपक्षी दल सपा ने हरियाणा से चुनाव के अगले दिन ही 6 कैंडिडेट का ऐलान कर दिया था. कुछ दिन के अंतराल पर एक और सीट पर प्रत्याशी की घोषणा की गई थी. लोकसभा के चुनाव के बाद हो रहे ये चुनाव दोनों दलों के लिए प्रतिष्ठा का सवाल बन गए हैं.

एक तरफ सत्ता पक्ष, जिसके सामने अपना जनाधार बरकरार रखने की चुनौती है, तो दूसरी तरफ सपा के लिए यह साबित करने की चुनौती है कि जो समर्थन उसे लोकसभा के चुनाव में मिला था, वह बरकरार है. राज्य में उपचुनाव के लिए 13 नवंबर को वोटिंग होगी और 23 नवंबर को नतीजे आएंगे.


Source link

Back to top button