यूपी – Kanpur: दो साल पहले लगाए गए बैरियर हटाए गए, परेड से फूलबाग के बीच दौड़े वाहन, वीआईपी रोड पर भी मिली राहत – INA

मेट्रो कार्य के चलते परेड से फूलबाग तक लगाए गए प्लास्टिक व क्रंकीट के बैरियर दो साल बाद मंगलवार को हटा दिए गए। इससे त्योहार पर वाहन सवारों और दुकानदारों को राहत मिली है। हालांकि होटल लैंडमार्क से बड़े चौराहे तक की एक लेन सड़क के निर्माण के चलते नहीं खुल सकी इसलिए परेड से बड़ा चौराहा को जाने वाली लेन में आने और जाने वाले दोनों वाहन निकलते रहे।

दूसरी लेन पर डामर डालने के बाद लेन लगभग तैयार है। काम करने वालों की माने तो यह लेन भी बुधवार को चालू कर दी जाएगी। बड़ा चौराहा, परेड, चेतना चौराहे पर यातायात रोकने के लिए लगाए गए बैरियर के कारण वाहन सवारों को चेतना चौराहे और वीआईपी रोड से घूमकर जाना पड़ता था। आसपास स्थित ऑफिसों में जाने वालों को भी दिक्कत थी। इतना ही नहीं व्यापार भी प्रभावित हो रहा था। त्योहार के समय बैरियर हटने से सभी ने राहत महसूस की है। वीआईपी रोड पर भी राहत दिखाई दी।


Credit By Amar Ujala

Back to top button