यूपी- Kannauj News: क्लास रूम में बंद किया, फिर छात्र को पाइप से पीटा; चिल्लाता रहा मासूम फिर भी शिक्षक को नहीं आई रहम – INA

उत्तर प्रदेश के कन्नौज में एक शिक्षक की क्रुरता की ऐसी तस्वीर सामने आई है. जिसको देखकर सभी की रूह कांप गई. शिक्षक ने एक बच्चे को ऐसी सजा दी जो कि पुलिस किसी अपराधी को थर्ड डिग्री की तरह देती है. छोटे से बच्चे को प्लास्टिक के एक मजबूत पाइप से कमरे में बंद कर पीटा. बच्चे के कमर के नीचे के हिस्से कूल्हे को इतनी बुरी तरीके से पीटा कि उसके घाव के साथ सूजन आ गई. वहीं बच्चों के शरीर पर कई और चोंटे लगी हैं. शिक्षक की पिटाई के बाद बच्चों के परिजनों में बहुत गुस्सा है.

दरअसल पूरा मामला तलाग्राम थाना क्षेत्र के औराई प्राथमिक विद्यालय का है. विद्यालय में तैनात टीचर संत राज ने क्रूरता की सारी हदें पार करते हुए एक बच्चे की ऐसी पिटाई की. जिसको देखकर सभी की रूह कांप गई. कक्षा तीन में पढ़ने वाले गोपाल ने बताया कि विद्यालय के अध्यापक संत राज ने उसको प्लास्टिक के पाइप से बुरी तरह से पीटा. वहीं बच्चे के शरीर पर गंभीर चोट के निशान देखकर मां दर्द से करा उठी. उसने मामले की शिकायत विद्यालय में अध्यापकों से की लेकिन उसकी किसी ने कोई सुनवाई नहीं की.

बंद कमरे में छात्र की पिटाई

छात्र गोपाल के पिता हीरालाल जो की मजदूरी करते हैं और मां घर पर ही रहती है. गोपाल बहुत ही गरीब परिवार से है. गोपाल विद्यालय में खेल रहा था तभी उससे एक मामूली सी गलती हो गई इसके बाद गुस्से से आग बबूला हुए टीचर संत राज ने बच्चों को कमरे में ले जाकर जमकर पीटा. टीचर की पिटाई के बाद बच्चा चलने में असमर्थ था लेकिन जैसे-तैसे करके वह अपने घर पहुंचा और उसने अपनी मां को चोट दिखाई. वहीं बच्चे ने पूरे मामले के बारे में भी बताया.

मामले की जानकारी होने पर गांव के अन्य लोगों ने बच्चे के शरीर पर चोट के निशान देखें. लोगों ने कहा कि इतने छोटे बच्चों को कोई इस तरह से कैसे पीट सकता है. बच्चे को ऐसे पीटा गया है जैसे उसने कोई बड़ा अपराध किया हो.

नहीं हुई कोई कार्रवाई

वहीं अब मामले पर खंड शिक्षा अधिकारी आनंद दुबे और बेसिक शिक्षा अधिकारी संदीप कुमार से संपर्क करने की कोशिश की गई तो किसी ने भी फोन नहीं उठाया. वहीं बच्चे के परिजनों का आरोप है कि मामले में शिक्षक को बचाने में कहीं ना कहीं शिक्षा विभाग लगा हुआ है. वहीं पीड़ित परिजनों पर समझौते का भी दबाव बनाया जा रहा है.


Source link

Back to top button