खबर शहर , सीसामऊ उपचुनाव: इरफान की पत्नी नसीम ने भरा पर्चा, छलके आंसू, कहा- पहली बार बिना पति के घर से निकली हूं – INA
सीसामऊ उपचुनाव में बुधवार को निवर्तमान इरफान सोलंकी की पत्नी नसीम सोलंकी ने पार्टी पदाधिकारियों व अधिवक्ता के साथ एसीएम तृतीय रामशंकर की कोर्ट में पहुंचकर नामांकन पत्र सौंपा। उपचुनाव के लिए अब तक एक ही नामांकन पत्र जमा किया गया है। इससे पहले मीडिया कर्मियों ने बातचीत का प्रयास किया तो वह भावुक हो गईं। रोते हुए कहा कि पहली बार वह पति की अनुपस्थिति में अकेले घर से निकली हैं। इससे पहले कहीं भी आना-जाना होता था तो पति इरफान साथ होते थे। नसीम को उनकी सास ने भी हिम्मत बधाई और आंसू पोंछकर, गले लगाकर नामांकन के लिए रवाना किया। नसीम का बेटा और बेटी भी इस मौके पर उनका साहस बढ़ाने के लिए साथ आए थे।
सीसामऊ उपचुनाव का नामांकन 18 से 25 अक्तूबर तक होना है। बुधवार को सपा प्रत्याशी नसीम सोलंकी सपा पदाधिकारियों व समर्थकों के साथ नामांकन करने निकलीं, सरसैया घाट व चेतना चौराहा पर बैरिकेडिंग होने के कारण वाहनों को पुलिस ने रोक दिया। इसके बाद वह पैदल एसीएम तृतीय कोर्ट के बाहर समर्थकों की संख्या अधिक होने के कारण पुलिसकर्मियों ने रोक दिया। कहा प्रत्याशी के साथ चार लोगों को ही अंदर जाने की अनुमति है।