यूपी – UP: दरोगा सहित तीन सिपाही निलंबित, टप्पेबाजों से ली रिश्वत…बिना कार्रवाई के छोड़ दिए – INA
आगरा के थाना शाहगंज पुलिस ने चार टप्पेबाज और एक सराफ को चाैकी में पूरी रात हिरासत में रखा। आरोप है कि लूट और चोरी का सोना खरीदने के मामले में कार्रवाई का डर दिखाया गया। इसके बाद रकम वसूलकर सभी को छोड़ दिया। शिकायत पुलिस अधिकारियों से की गई। प्रथम दृष्टया जांच के बाद बृहस्पतिवार को प्रशिक्षु दरोगा और दो सिपाहियों को निलंबित कर दिया गया। थाना प्रभारी और चाैकी प्रभारी बच गए। उन्होंने तर्क दिया कि वह सीताजी का डोला निकलवा रहे थे। उन्हें मामले की जानकारी नहीं थी।
टप्पेबाजों ने कम कीमत पर बेचा था सोना
मामले के अनुसार सीओडी तिराहे पर मोबाइल की दुकान है। जनकपुरी महोत्सव के दाैरान मोबाइल व्यापारी के पास दिल्ली के चार युवक आए। उन्होंने कम कीमत में सोना बेचने की बात कही। व्यापारी ने सोना खरीद लिया। टंच में सोना कम कीमत का निकला। व्यापारी की पहचान एक पुलिसकर्मी से थी। उन्होंने उसे बताया। उसने शाहगंज पुलिस से संपर्क कर युवकों को पकड़ने का प्लान बनाया। व्यापारी ने युवकों को फोन करके और सोना खरीदने के लिए बुलाया। वो आ गए, तभी पुलिस पहुंच गई। चारों को पकड़ लिया। छूटने के बाद मामले की शिकायत डीसीपी सिटी सूरज राय से की गई। कहा गया कि दिल्ली के सुल्तानपुरी निवासी गाैरव, संदीप, संकल्प सहित चार लोगों को पकड़ा गया। उन्हें चाैकी पर ले जाया गया।
ये भी पढ़ें –
चूड़ियों ने करा दी कलह: पत्नी की इस हरकत ने उड़ाए पति के होश, थाने पहुंच गई…मामला सुन पुलिस भी सन्न