यूपी – UP NEET UG 2024: यूपी नीट यूजी स्ट्रे-वैकेंसी राउंड के लिए जारी हुई मेरिट सूची, चॉइस फिलिंग आज से शुरू – INA

UP NEET UG 2024 Counselling: चिकित्सा शिक्षा एवं प्रशिक्षण निदेशालय, लखनऊ ने उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय पात्रता प्रवेश परीक्षा स्नातक  (UP NEET UG) काउंसलिंग 2024 की मेरिट सूची जारी कर दी है। इसके साथ ही, यूपी नीट यूजी 2024 की स्ट्रे वैकेंसी चॉइस फिलिंग भी शुरू हो गई है। इच्छुक और पंजीकृत उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट upneet.gov.in पर जाकर स्ट्रे वैकेंसी राउंड के लिए अपनी पसंद भर सकते हैं। 

स्ट्रे वैकेंसी राउंड के लिए चॉइस फिलिंग की अंतिम तिथि 28 अक्तूबर है। जिन उम्मीदवारों को यूपी नीट यूजी स्ट्रे वैकेंसी राउंड मेरिट लिस्ट 2024 में शॉर्टलिस्ट किया गया है, वे चॉइस फिलिंग और लॉकिंग प्रक्रिया के लिए पात्र हैं। चॉइस फिलिंग प्रक्रिया के लिए पात्र होने के लिए उम्मीदवारों को 25 अक्तूबर तक सुरक्षा जमा राशि का भुगतान करना आवश्यक था।


इस दिन आएगा परिणाम
आधिकारिक काउंसलिंग शेड्यूल के अनुसार, स्ट्रे वैकेंसी राउंड सीट अलॉटमेंट रिजल्ट 29 अक्तूबर को घोषित किया जाएगा। उम्मीदवार 30 अक्तूबर से सीट अलॉटमेंट लेटर डाउनलोड कर सकेंगे। शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को 5 नवंबर तक आवंटित कॉलेज में रिपोर्ट करके अपनी सीट स्वीकार करनी होगी।

यूपी नीट काउंसलिंग 2024 के लिए उम्मीदवारों को निम्नलिखित दस्तावेजों की आवश्यकता होगी। इसमें नीट यूजी 2024 एडमिट कार्ड, नीट यूजी 2024 स्कोरकार्ड, कक्षा 10 और 12 की अंकतालिका, कक्षा 10 और 12 उत्तीर्ण प्रमाण पत्र आदि शामिल है।


Credit By Amar Ujala

Back to top button