देश – BPSC परीक्षा से पहले खान ने CM नीतीश से की मुलाकात, राजनीति में आने को लेकर चर्चा हुई तेज #INA

खान सर वैसे तो नेशनल टीचर हैं, लेकिन बिहार के सबसे ज्यादा पॉपुलर और पसंद किए जाते हैं. खान सर की कोचिंग केजीएस बिहार सहित लगभग सभी सरकारी परीक्षा की तैयारी कराती है. बीपीएससी की परीक्षा को लेकर खान सर की कोचिंग में में बहुत सही तरीके से तैयारी कराई जाती है. इस बार भी 70वीं बीपीएससी परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है. ऐसे में खान सर ने नौकरी- और शिक्षा को लेकर बिहार के सीएम नीतिश कुमार से मुलाकात की है. जिसकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है.

रोजगार और शिक्षा को लेकर की बात

जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसमें सीएम नीतीश कुमार खान सर से मुलाकात करते नजर आ रहे हैं. वहीं, वीडियो में जदयू के वरिष्ठ नेता और बिहार सरकार के ग्रामीण कार्य विभाग के मंत्री अशोक चौधरी भी दिखाई दे रहे हैं. बताया जा रहा है कि खान सर ने सीएम से हुई मुलाकात में राज्य की शिक्षा व्यवस्था समेत कई मुद्दों पर बात की. दूसरी ओर तरफ इस बात की चर्चा जोरों पर है कि खान सर आने वाले विधानसभा चुनाव में जदयू के टिकट पर चुनाव लड़ सकते हैं.

चुनाव को लेकर खान सर ने क्या कहा

हालांकि खान सर ने राजनीति में जाने की किसी भी संभावना से इनकार किया है. उन्होंने कहा कि राजनीति में पढ़े-लिखे लोगों को आना चाहिए लेकिन उनसे पास अभी टाइम नहीं है,अभी तो बच्चों को पढ़ाना है. फिलहाल राजनीति में आने का उनका कोई इरादा नहीं है.खान सर ने बताया कि उन्होंने नीतीश कुमार से उन्होंने पेपर लीक के मुद्दे पर बात की. बिहार के शिक्षा व्यवस्था को लेकर बात की थी. 

खान सर ने कहा कि नीतीश कुमार राज्य के मुखिया हैं और किसी को कोई जरूरत होगी तो वहीं जाना होगा.बेरोजगार बच्चों की परेशानी को लेकर सीएम से मुलाकात की थी. उन्होंने कहा कि बच्चे धरना दें, पुलिस की लाठी खाएं तो वो अच्छा नहीं होगा. बच्चों की बात को एक जगह करके उन्होंने सरकार को सौंप दिया है.

ये भी पढ़ें-इस राज्य में सभी यूनिवर्सिटी को 30 दिनों में जारी करना होगा रिजल्ट, BRABU ने जारी किया निर्देश

ये भी पढ़ें-इस राज्य में सभी यूनिवर्सिटी को 30 दिनों में जारी करना होगा रिजल्ट, BRABU ने जारी किया निर्देश

 


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button