यूपी – काम की बात: वाराणसी के इन इलाकों में तीन घंटे गुल रहेगी बिजली, गाजीपुर के लिए लहरतारा से चलेंगी प्राइवेट बसें – INA

1- आज तीन घंटे ठप रहेगी बिजली आपूर्ति

बिजली निगम जर्जर तार और पोल बदलने का काम कराएगा। इस वजह से शनिवार को शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में दो से तीन घंटे बिजली की कटौती होगी। अधिशासी अभियंता वीरेंद्र सिंह के मुताबिक गोईठहा, पंचक्रोशी और लेढ़ूपुर उपकेंद्र पर सुबह 12 से तीन बजे तक बिजली आपूर्ति ठप रहेगी। गजोखर उपकेंद्र पर निर्माण कार्य की वजह से एक घंटे बिजली आपूर्ति ठप रहेगी। अधिशासी अभियंता इंद्रभान सिंह ने इसकी जानकारी दी। 

2- गाजीपुर के लिए प्राइवेट बस लहरतारा से चलेंगी

गाजीपुर जाने के लिए प्राइवेट बसों का संचालन लहरतारा चौराहा के समीप से शुरू किया गया है। यह बसें शहर में प्रवेश न करके फुलवरिया फ्लाईओवर से गिलट बाजार, हरहुआ से रिंग रोड, संदहा होते हुए गाजीपुर जाएंगी। इस संबंध में एडीसीपी ट्रैफिक राजेश कुमार पांडेय ने बताया कि लहरतारा चौराहा के समीप नगर निगम के सहयोग से प्राइवेट बस एसोसिएशन को स्टैंड के लिए जगह उपलब्ध कराई गई है। इससे पहले आशापुर से गाजीपुर के लिए प्राइवेट बसें चलती थीं। मगर, वहां जाम की समस्या को देखते हुए उनका संचालन लहरतारा चौराहा के समीप से करने का निर्णय लिया गया है।

रोपवे : एक सप्ताह में होगी यूटिलिटी शिफ्टिंग


रोपवे निर्माण के कार्य की प्रगति की समीक्षा वीडीए सचिव वेद प्रकाश मिश्रा की अध्यक्षता में हुई। वीडीए सचिव ने एक सप्ताह में यूटिलिटी शिफ्टिंग का काम कराने के निर्देश दिए। बैठक में एनएचएलएमएल ने कैंट रेलवे स्टेशन से गोदौलिया तक रोपवे स्टेशन और टावरों के निर्माण कार्य के बारे में बताया। प्रत्येक सप्ताह बृहस्पतिवार को शाम 5 बजे समीक्षा की जाएगी। उन्होंने गिरजाघर के पास चल रहे कामकाज को तेज कराने को कहा।  

दिवाली, छठ पर डॉक्टर-पैरा मेडिकल स्टाफ को नहीं मिलेगी छुट्टी
दीपावली, भाई दूज, छठ और देव दीपावली पर डॉक्टरों और स्वास्थ्यकर्मियों को छुट्टियां नहीं मिलेंगी। सीएमओ डॉ. संदीप चौधरी ने त्योहारी सीजन के लिए अलर्ट जारी करते हुए कहा कि बिना बहुत जरूरी काम के डॉक्टर और पैरामेडिकल स्टाफ के अवकाश स्वीकृत न किया जाए।

उन्होंने बताया कि सभी अस्पतालों में इमरजेंसी सेवाएं 24 घंटे चलेंगी। पर्याप्त संख्या में डॉक्टर और स्टाफ की ड्यूटी यहां पर लगाई जाए। विशेष रूप से पटाखों की वजह से बर्न (झुलसने) के केस, शराब के सेवन की वजह से सड़क दुर्घटना के केस, फूड पॉयजनिंग और आंखों की चोट के केस आ सकते हैं।

सीएमओ ने बताया कि त्योहारों के दिनों वायु प्रदूषण बढ़ने की आशंका रहती है। श्वास रोगियों के इलाज की भी बेहतर व्यवस्था हो। 108, 102 और एडवांस लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस सेवा के प्रोग्राम मैनेजर को भी निर्देश दिए कि एंबुलेंस को समय से मरीजों तक पहुंचाया जाए। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर डॉक्टरों की मौजूदगी हो। सभी डॉक्टर इकाइयों में एक-दूसरे से कोऑर्डिनेशन बनाकर रखें, जिससे रेफर अप और रेफर डाउन को ठीक से किया जा सके।


Credit By Amar Ujala

Back to top button