यूपी – काम की बात: वाराणसी के इन इलाकों में तीन घंटे गुल रहेगी बिजली, गाजीपुर के लिए लहरतारा से चलेंगी प्राइवेट बसें – INA
1- आज तीन घंटे ठप रहेगी बिजली आपूर्ति
बिजली निगम जर्जर तार और पोल बदलने का काम कराएगा। इस वजह से शनिवार को शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में दो से तीन घंटे बिजली की कटौती होगी। अधिशासी अभियंता वीरेंद्र सिंह के मुताबिक गोईठहा, पंचक्रोशी और लेढ़ूपुर उपकेंद्र पर सुबह 12 से तीन बजे तक बिजली आपूर्ति ठप रहेगी। गजोखर उपकेंद्र पर निर्माण कार्य की वजह से एक घंटे बिजली आपूर्ति ठप रहेगी। अधिशासी अभियंता इंद्रभान सिंह ने इसकी जानकारी दी।
2- गाजीपुर के लिए प्राइवेट बस लहरतारा से चलेंगी
गाजीपुर जाने के लिए प्राइवेट बसों का संचालन लहरतारा चौराहा के समीप से शुरू किया गया है। यह बसें शहर में प्रवेश न करके फुलवरिया फ्लाईओवर से गिलट बाजार, हरहुआ से रिंग रोड, संदहा होते हुए गाजीपुर जाएंगी। इस संबंध में एडीसीपी ट्रैफिक राजेश कुमार पांडेय ने बताया कि लहरतारा चौराहा के समीप नगर निगम के सहयोग से प्राइवेट बस एसोसिएशन को स्टैंड के लिए जगह उपलब्ध कराई गई है। इससे पहले आशापुर से गाजीपुर के लिए प्राइवेट बसें चलती थीं। मगर, वहां जाम की समस्या को देखते हुए उनका संचालन लहरतारा चौराहा के समीप से करने का निर्णय लिया गया है।
रोपवे : एक सप्ताह में होगी यूटिलिटी शिफ्टिंग