खबर आगरा: सीएनजी ऑटो संघर्ष समिति के तत्वाधान में एक प्रेस वार्ता का हुआ आयोजन – INA
आगरा। सीएनजी ऑटो संघर्ष समिति के तत्वाधान में एक प्रेस वार्ता का आयोजन बालूगंज स्थित होटल मानस रेजिडेंसी पर की गई सीएनजी ऑटो ड्राइवर एवं मालिकों द्वारा अपनी समस्याओं से पत्रकारों को रूबरू कराया गया सीएनजी ऑटो संघर्ष समिति के मुकेश सिंह ने कहा कि 2012 से लेकर आज तक ई रिक्शा के रजिस्ट्रेशन विभाग द्वारा कितने किए जा चुके हैं की सड़कों पर जन धन ऑटो रिक्शा के अलावा ई रिक्शा देखते हैं जो की हर समय जाम का सबब बनते हैं जबकि 2012 में सीएनजी ऑटो के रजिस्ट्रेशन 7200 आज तक है इसके अलावा और कोई भी सीएनजी ऑटो का परमिट नहीं किया गया है जबकि ई रिक्शा की रजिस्ट्रेशन काफी हो चुके हैं आज हम सभी एक ऑटो ड्राइवर तीन फैमिली चलता है लेकिन आज काम की समस्या इतनी आ चुकी है कि हम सभी फोटो ड्राइवर एवं मलिक एक आदमी का खर्चा भी सीएनजी ऑटो से नहीं निकल पा रहे हैं क्योंकि ई-रिक्शा के ड्राइवर हर जगह कम पैसे में सवारियों को बैठा लेते हैं प्रशासन का चाबुक इन ई रिक्शा ड्राइवर पर नहीं चलता अगर यही काम ऑटो ड्राइवर करता है तो पुलिस के सिपाही उन सीएनजी ऑटो ड्राइवर को लाठी डंडों से मारते पीते हैं जबकि सड़कों पर जाम ई रिक्शा ड्राइवर ही लगते हैं हर चौराहे पर वह लोग अपनी मनमानी करते हैं मेरी प्रशासन से अपील है कि शीघ्र अति शीघ्र ही ई रिक्शा के रजिस्ट्रेशन बंद किए जाएं और ऑटो ड्राइवर के साथ साफ किया जाए क्योंकि ऑटो ड्राइवर के भी बीवी बच्चे घर पर इंतजार करते हैं हमारे बीवी बच्चे का हर्जक खर्चा सीएनजी ऑटो से ही चलता है इसी क्रम में आगामी 28 अक्टूबर 2024 को फिर एक बैठक की जाएगी बैठक में सीएनजी ऑटो ड्राइवर एवं मालिक अपनी अपनी समस्याओं को मीडिया के माध्यम से जिला प्रशासन को अवगत कराएंगे बैठक मैं क्षेत्रीय पार्षद सुनील चक ने बताया कि आज लगभग 19000 के रजिस्ट्रेशन विभाग द्वारा किए जा चुके हैं क्योंकि ई रिक्शा पर 30000 रुपए डाउन पेमेंट जमा कर ई रिक्शा शोरूम मालिक बेरोजगार लड़कों को ई रिक्शा देते हैं वह ₹80000 जो सरकार द्वारा सब्सिडी आती है वह शोरूम मालिक ही हड़प कर लेते हैं वह लोग ₹30000 लेने के बाद रजिस्ट्रेशन भी कर कर विभाग से इन लोगों को देते हैं शहर की सड़कों पर जाम लगने का कारण सिर्फ और सिर्फ ई रिक्शा चालक ही हैं अथवा सीएनजी ऑटो ड्राइवर कि इसमें कोई भी गलती नहीं है बिहार का जिला प्रशासन से अनुरोध है कि सीएनजी ऑटो चालकों एवं मालिकों की समस्या पर ध्यान देकर शीघ्र ही इस समस्या से छुटकारा इन लोगों को दिलाई जिससे कि वह दोनों ही अपने परिवार का सही पालन पोषण कर सके
Post Views:
8