खबर शहर , प्रेम प्रसंग में हत्या का शक: ढाई महीने बाद कब्र से निकाला गया युवक का शव, पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा – INA

शाहजहांपुर में कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ढाई महीने बाद युवक का शव कब्र से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मृतक के पिता ने एक युवती समेत पांच लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था।

खुदागंज थाना क्षेत्र के जैतीपुर गांव के रहने वाले इलियास बेग ने कोर्ट के आदेश पर रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसके बेटे मोनिस बेग (22) का गांव की युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था। उसका पिता रहीस बेग इस पर एतराज जताता था। दस अगस्त को सुबह छह बजे युवती से पिता और भाइयों ने मोनिस को कॉल कराया और कहा कि प्रेस लेकर आ जाओ। 

यूपी के सिपाही की शर्मनाक करतूत: ‘सस्ता आलू दिला देंगे…’ व्यापारियों को झांसा देकर बुलाया; फिर किया ये काम

आरोपियों ने दफन कराया था शव 

मोनिस प्रेस लेकर घर से निकला। रहीस बेग, उसका बेटा इदरीश, नफीस, शकील मोनिस को अपने साथ लेकर चले गए। इसके बाद उनका बेटा नहीं लौटा। तीसरे दिन उसके बेटे का शव क्षतविक्षत हालत में खेत में मिला। इलियास के मुताबिक, आरोपियों ने . आकर पुलिस से शव ले लिया और पत्नी रुकैया बेगम को गुमराह कर शव को दफन करा दिया। 


घटना के समय गुजरात में था पिता 
उस समय वह गुजरात के अहमदाबाद में मजदूरी करने गया हुआ था। जब वह घर आया तो उसने शव के फोटो देखे। उसे जानकारी हुई कि चाकू और भाले से मोनिस की हत्या की गई है। उसकी आंखे भी फोड़ दी गईं हैं। मोनिस का टूटा हुआ मोबाइल आरोपियों ने उसकी पत्नी को दिया था। 

आरोपी रहीस के तीनों बेटों ने पत्नी को धमकाया कि अगर उनके खिलाफ कोई कार्रवाई हुई तो अंजाम बहुत बुरा होगा। वहीं, बचने के लिए आरोपी रहीस उमरा करने मक्का चला गया। पुलिस के कार्रवाई न करने पर इलियास ने कोर्ट की शरण ली। 


13 अक्तूबर को दर्ज हुई रिपोर्ट 
कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने 13 अक्तूबर को युवती, उसके पिता और तीन भाइयों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली। शनिवार को मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में शव को कब्र से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। सीओ तिलहर अमित चौरसिया ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर . की कार्रवाई की जाएगी।


Credit By Amar Ujala

Back to top button