यूपी- कानपुर: पड़ोसी ने लगाया मोबाइल चोरी का आरोप, सदमे में छात्रा ने उठाया ये कदम – INA
उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक हैरान करने वाली घटना हुई है. यहां 11वीं कक्षा में पढ़ाई करने वाली छात्रा पर पड़ोसी ने मोबाइल चोरी का आरोप लगाया तो सदमे में इस छात्रा ने सुसाइड कर लिया. बाद में पड़ोसी का मोबाइल फोन उसके घर में ही मिला. इस संबंध में छात्रा की मां ने पड़ोसी के खिलाफ पुलिस में शिकायत दी है. पुलिस शिकायत के आधार पर मामले की जांच कर रही है. मामला कानपुर में महाराजपुर क्षेत्र का है.
छात्रा की मां ने पुलिस को दिए शिकायत में बताया कि उनकी बेटी नरवल जीजीआईसी में 11वीं कक्षा में पढ़ाई कर रही थी. उसका शव शनिवार को घर के अंदर पंखे के कुंदे से लटका मिला है. पीड़ित मां के मुताबिक उनके पड़ोसी के घर से मोबाइल चोरी हुआ था. इसके लिए पड़ोसी ने उनकी बेटी पर ब्लेम लगा दिया. इस बात से उनकी बेटी काफी दुखी थी. इन आरोपों के साथ वह 24 घंटे तक नर्वस हालत में रही और अगले दिन स्कूल से लौटने के बाद उसने घर में सुसाइड कर लिया.
पड़ोसी पर डराने धमकाने का आरोप
सूचना मिलने पर सरसौल चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और छात्रा का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया है. पुलिस के मुताबिक जिस मोबाइल फोन के चोरी होने का विवाद था, वह पड़ोसी के घर में ही मिला है. लेकिन पड़ोसी ने इस बात के लिए छात्रा को बुरी तरह डराया धमकाया था. इस घटना को लेकर दोनों परिवारों के बीच झगड़ा भी हुआ था. पुलिस के मुताबिक फिलहाल मामले की जांच कराई जा रही है. उधर, पीड़ित मां माया ने बताया कि उन्हें एक बेटा और चार बेटियां थी.
परिवार में सबसे छोटी थी बेटी
इनमें से तीन बेटियों की शादी हो चुकी है और चौथी बेटी 11वीं कक्षा में पढ़ाई कर रही थी. माया के मुताबिक 25 अक्टूबर की शाम को उनके पड़ोसी नंदू की पत्नी ने मोबाइल चोरी का आरोप लगाते हुए खूब हंगामा किया था. वहीं नंदू ने उनकी बेटी को पुलिस के हवाले करने की धमकी दी थी. इससे उनकी बेटी नर्वस हो गई थी. सरसौल चौकी प्रभारी धर्मेंद वर्मा के मुताबिक छात्रा ने सुसाइड तो किया है, लेकिन कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है.
Source link