खबर शहर , Agra News: सोरोंजी में जल्द बनेगा नया एसटीपी – INA

कासगंज। सोरोंजी में प्रमुख चार नालों से निकलने वाले पानी को शुद्ध करने के लिए एसटीपी (सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट) का निर्माण किया जाएगा। इससे 2.5 एमएलडी (मेगा लीटर प्रति दिन) पानी का शुद्ध होगा। एसटीपी निर्माण के लिए पहाड़पुर कांशीराम कालोनी के समीप जगह चयनित की गई है। इसके लिए डीपीआर तैयार की जा रही है।तीर्थनगरी सोरोंजी में गंदे पानी की निकासी के लिए चार प्रमुख नाले व अन्य छोटी नालियां हैं। इनमें मेला ग्राउंड से निकला नाला, वराह गोशाला के समीप नाला, सहावर गेट नाला व लहरा रोड स्थित नाला हैं। इन नालों के पानी को शुद्ध करने के लिए एसटीपी का निर्माण के लिए पहाड़पुर पर 0.3 हेक्टेयर जगह चिन्हित की गई है। एसटीपी के लिए डीपीआर तैयार की जा रही है। जल निगम द्वारा शीघ्र ही इसके निर्माण की प्रक्रिया शुरु होने की संभावना है। इस पर करीब 15.81 करोड़ रुपये की लागत आएगी। एई गौरव कुमार वर्मा का कहना है कि सोरोंजी में एसटीपी निर्माण के लिए स्थान चिन्हित कर लिया गया है। 15.81 करोड़ रुपये की लागत से यह प्लांट तैयार होगा। इससे गंदा पानी शुद्ध होकर सिंचाई व अन्य कार्य के उपयोग लाया जा सकेगा।

सिंचाई के कार्य में लिया जाएगा शुद्ध पानी:

एसटीपी निर्माण के बाद नालों का पानी शुद्ध करने के बाद इस पानी को बूढ़ी गंगा में छोड़ा जाएगा। इससे किसान इसे सिंचाई के काम में ले सकेंगे। प्रतिदिन 2.5 एमएलडी पानी को शुद्ध करने की एसटीपी की क्षमता रहेगी।


Credit By Amar Ujala

Back to top button