खबर शहर , Diwali 2024: दिवाली के उत्साह में ट्रेन-प्लेन सब फुल, एसी कोच बना जनरल, सीट नहीं तो शाैचालय में सफर – INA

सार्वजनिक यातायात पर दिवाली व छठ पूजा के उल्लास का प्रभाव साफ नजर आ रहा है। ट्रेनों से लेकर विमान तक सभी में सीटें फुल हो गई हैं। 20 नवंबर तक बंपर बुकिंग के कारण सीट मिलना मुश्किल हो रहा है। त्योहार स्पेशल ट्रेनों में भी वेटिंग लिस्ट जारी हो गई है।

लखनऊ के लिए विमान का किराया 4000 रुपये तक पहुंच गया है। यात्रियों के लिए शहीद, श्रमजीवी, किसान, बेगमपुरा, गरीबरथ, काशी विश्वनाथ आदि ट्रेनों में लखनऊ व बनारस तक जाने के लिए भी सीटें खाली नहीं हैं। इसके कारण हजारों यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

ट्रेनों की आरक्षित बोगियों में अनारक्षित यात्रियों की भीड़ जमा हो रही है। स्लीपर तो छोड़िए फर्स्ट एसी तक अनारक्षित यात्रियों की भरमार है। ऐसे यात्रियों पर रेलवे जुर्माना लगा रहा है, लेकिन कोई स्थायी समाधान नहीं निकाला गया है।

रेलवे के आंकड़ों के मुताबिक मुरादाबाद से काउंटर व ऑनलाइन बुकिंग मिलाकर रोजाना 3500 यात्री टिकट खरीदते हैं। त्योहार के सीजन में बुकिंग का आंकड़ा 4500 के पार निकल गया है। सामान्य दिनों में स्टेशन पर 35 से 40 हजार यात्री रोजाना आते हैं।

अब यह संख्या बढ़कर 50 हजार तक पहुंच गई है। इससे रेलवे की आय में भी इजाफा हुआ है। अनारक्षित यात्रियों को ट्रेनों में बैठने की जगह नहीं मिली तो शौचालय में सफर करते नजर आए। वहीं आरक्षण के लिए यात्री ट्रेनों में वेटिंग रिग्रेट होने के कारण तत्काल बुकिंग का सहारा ले रहे हैं।

तत्काल टिकट बुकिंग के लिए काउंटर पर रोजाना भीड़ लगी रहती है। वहीं कई बार बुकिंग खुलने के कुछ मिनटों बाद ही फुल हो जाती है। तत्काल बुकिंग में कंफर्म सीट पीने के लिए लोग सामान्य से दोगुना किराया चुका रहे हैं। ट्रेन की रवानगी से 24 घंटे पहले तत्काल बुकिंग शुरू हो जाती है।

हालांकि, त्योहारी सीजन में भी मेरठ-लखनऊ वंदेभारत एक्सप्रेस में बुकिंग आसानी से मिल रही है। त्योहार के बाद बुकिंग न होने के कारण लखनऊ जाने के लिए विमान का किराया 999 रुपये प्रदर्शित हो रहा है।

फ्लाई बिग कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक 21 नवंबर, 10, 12, 19, 21, 24 व 26 दिसंबर को किराया 999 रुपये है। कंपनी के मुताबिक शुरुआती सीटें बुक होने पर किराया 1999, इसके बाद 2999 व अंत में 3999 तक पहुंच जाता है। दिवाली के मौके पर फ्लाई बिग कंपनी ने यात्रियों को किराये में कोई रियायत नहीं दी है।

 


Credit By Amar Ujala

Back to top button