देश – स्नैकिंग को बनाएं हेल्दी, Best Faber Air Fryer In India में करें हैड्स फ्री और लेस ऑयल कुकिंग #INA

Best Faber Air Fryer In India: नया एयर फ्रायर लेने की सोच रहे हैं और समझ नहीं आ रहा कि कौन-सा एयर फ्रायर लें. अगर आप लो प्राइस रेंज में एक अच्छा एयर फ्रायर ढूंढ रहे हैं, तो फैबर ब्रांड का एयर फ्रायर ले सकते हैं. फैबर के एयर फ्रायर बजट फ्रेंडली रेंज में आते हैं और ये मजबूत क्वालिटी के होते हैं. इनकी जलने की संभावना बिल्कुल भी नहीं होती है और इनमें कॉपर मोटर लगा होता है. इस ब्रांड के एयर फ्रायर की खासियत यह होती है कि ये प्री मेट कुकिंग मेन्यू के साथ आते हैं. यानी कि इनमें आप फूड डिशेज के हिसाब से ऑटोमेटिकली टेम्परेचर को सेलेक्ट कर सकते हैं. अगर आपको लार्ज साइज फैमिली के लिए टेस्टी स्नैक्स बनाने हैं, तो आप हैवी कैपेसिटी वाले एयर फ्रायर ले सकते हैं. 

वहीं, अगर आपके घर में कम लोग हैं और आप रोजाना पकौड़े, फ्रेंच फ्राइज ऐसी चीजें बनाते हैं, तो आप कॉम्पैक्ट साइज का एयर फ्रायर ले सकते हैं. यहां हमने दोनों फैमिली साइज के हिसाब से फैबर एयर फ्रायर का सुझाव दिया है, जो लेस ऑयल कुकिंग के लिए परफेक्ट हैं. इन एयर फ्रायर में आप बेकिंग, फ्राइंग और टोस्टिंग तीनों काम कर सकेंगे. रोस्ट और डिफ्रॉस्ट करने के लिए भी फैबर का Air Fryer Oven बहुत अच्छा है. इसमें सभी फूड आइटम्स की कुकिंग इवेन टेम्परेचर पर होती है. कुछ एयर फ्रायर में ऑटोमेटिक शटऑफ का भी फंक्शन है, जिससे खाना पकने के तुरंत बाद ये अपने आप बंद हो जाते हैं. 

दिवाली के प्रदूषण से बचने के लिए Great Indian Festival Sale 2024 से 75% तक के छूट पर लाएं Best Air Purifier

Best Faber Air Fryer In India: 90% तक कम ऑयल में कुकिंग करने के लिए बेस्ट हैं ये एयर फ्रायर

अगर आप बजट फ्रेंडली दाम में एक हाईली ड्युरेबल एयर फ्रायर लेना चाहते हैं, जो बिना खराब हुए लंबे समय तकर चले, तो आप फैबर का एयर फ्रायर ले सकते हैं. ये लंबे समय की वारण्टी के साथ आते हैं और इनमें आपको एंटी स्कीड लेग मिलता है, जो किचन स्लैब पर फिसलता नहीं है. स्लिक डिजाइन के इन एयर फ्रायर को मेंटेन करना आसान है. इन्हें आप आसानी से ऑपरेट कर सकते हैं. किसी-किसी एयर फ्रायर में टच कंट्रोल फंक्शन भी है, जो इन्हें बाकी एयर फ्रायर से अलग और ज्यादा सुविधाजनक बनाता है. 

1. Faber 6L 1500W Digital Air Fryer 

फैबर का यह एयर फ्रायर 6 लीटर कैपेसिटी का है और इसमें 1500 वॉट पावर कैपेसिटी से खाना पकता है. 85% कम तेल में इसमें आप फ्रेंच फ्राईज और पकौड़े जैसे क्रिस्पी डिशेज बना सकते हैं. इसकी 360 डिग्री रैपिड एयर टेक्नोलॉजी और स्वर्ल कुकिंग मेथड इवेन टेम्परेचर में पूरे खाने की कुकिंग करती है. डीप फ्राईड फूड्स से कम तेल में इसमें खाना बनता है. इस Digital Air Fryer का नॉन स्टिक स्लाइडिंग पैन बिना चिपके खाने को क्रिस्पी और ब्राउन बनाता है. 

Faber 6L Digital Air Fryer

यहां देखें 

इसमें आप अपनी जरूरत के हिसाब से टेम्परेचर और टाइं कंट्रोल कर सकते हैं. यह फैबर एयर फ्रायर डिजिटिल टच पैनल और 8 प्री सेट मेन्यू के साथ आता है. इसके साथ, इसमें एक व्यू विंडो भी है, जिससे आप खाने को पकते हुए देख सकते हैं. Faber 6L 1500W Digital Air Fryer Price: Rs 5,690

2. Faber 4L 1350W Digital Air Fryer

बैचलर्स और कपल्स के लिए फैबर का यह एयर फ्रायर बहुत अच्छा है. इसकी कैपेसिटी 4 लीटर की है. इसमें आप खाने के फ्राई, बेक, रोस्ट, टोस्ट सब कर सकते हैं. डिफ्रॉस्ट और ग्रिलिंग के लिए भी यह एयर फ्रायर सूटेबल है. अगर आप वर्किंग पर्सन हैं और आपको ठंडा भोजन खाना पसंद नहीं है, तो आप रिहीट वाला यह Air Fryer Oven जरूर ले सकते हैं. इसमें 85% कम तेल में स्नैकिंग होती है. 360° एयर कुकिंग की मदद से यह फूड आइटम्स को पकाता है. 

Faber 4L Digital Air Fryer

यहां देखें 

इस एयर फ्रायर में अलग-अलग डिशेज के लिए 12 प्री सेट मेन्यू है. टेम्परेचर की जानकारी और कुकिंग प्रोग्राम को बताने के लिए इसमें एलईडी डिस्प्ले दी गई है. टच कंट्रोल से इस एयर फ्रायर को आप नियंत्रित कर सकते हैं. यह नॉन स्टिक पैन वाला एयर फ्रायर है, जिसे ऑपरेट करना बेहद आसान है. Faber 4L 1350W Digital Air Fryer Price: Rs 3,490

3. Faber 6 liter 1500W Air Fryer

ब्लैक कलर का यह एयर फ्रायर बहुत ही क्लासी डिजाइन का है और इसकी बिल्ड क्वालिटी बहुत अच्छी है. इस एयर फ्रायर को आप लंबे समय तक इस्तेमाल कर सकते हैं. 6 लीटर के इस एयर फ्रायर में स्मॉल साइज फैमिली के लिए सबकुछ बन जाता है. इसमें आप कम तेल में पनीर टिक्का, आलू पेटिज, आलू टिक्का, रोस्टेड चिकन ये टेस्टी डिशेज बना सकते हैं. यह Digital Air Fryer 85% कम फैट कुकिंग की सुविधा देता है. इसमें स्नैक्स बनाने के दौरान फूड डिशेज क्रिस्पी और टेस्टी रहते हैं. 

Faber 6 liter 1500W Air Fryer

यहां देखें 

360° रैपिड एयर टेक्नोलॉजी की मदद से यह एयर फ्रायर ओवन से भी फास्ट स्पीड में कुकिंग करता है. इवेन कुकिंग के लिए इसमें स्वर्ल कुकिंग फंक्शन भी है. फ्राई, बेक, रोस्ट और टोस्ट करने के लिए आप यह एयर फ्रायर ले सकते हैं. इस एयर फ्रायर पर 2 साल की वारण्टी है. Faber 6 liter 1500W Air Fryer Price: Rs 4,199

यह भी पढ़ें: अंधाधुंध कमाई के बीच Amazon Festival Sale 2024 दे रहा 70% तक के ऑफ पर Non Stick Cookware Set

4. Faber Air Fryer Oven 25L

जिनके घर में ढेर सारे लोग हैं या फिर जिनके घर में मेहमानों को आना-जाना अक्सर लगा रहता है, वो 25 लीटर कैपेसिटी के इस एयर फ्रायर को ले सकते हैं. हैवी कैपेसिटी वाला यह एयर फ्रायर एकबार में ढेर सारी कुकिंग करता है. इसमें ज्यादा अमाउंट में खाना बनाने से कोई भी फूड आइटम खराब नहीं होगा. न ही अनइवेन कुकिंग होगी. बेकिंग के लिए इस Best Faber Air Fryer In India में अच्छी क्वालिटी का बेक ट्रे भी दिया गया है. 

Faber Air Fryer Oven 25L

यहां देखें 

इसके साथ आपको एक बास्केट भी मिल रहा है, जिसमें आप फ्राईज, आलू टिक्की, पकौड़े ये सब बनाने के बाद उन्हें स्टोर कर सकते हैं. ब्रेड क्रम्ब को स्टोर करने के लिए भी इसमें क्रम्ब ट्रे है. 15 प्रीसेट ऑटो प्रोग्राम के साथ इसमें ढेर सारा खाना बनाया जा सकता है. Faber Air Fryer Oven 25L Price: Rs 14,999

5. Faber 6.5L Air Fryer

फैबर का यह एयर फ्रायर इतने मजेदार डिजाइन का है कि इसका ऑपरेशन देखते ही आप इसे ऑर्डर कर डालेंगे. इस एयर फ्रायर में डिटैचेबल नॉन स्टिक फ्राइंग बास्केट दिया गया है. इसमें आप स्नैक्स बनाकर उसे आसानी से फ्राइंग मशीन से बाहर निकाल सकते हैं. 8 प्री सेट फंक्शन के साथ इस एयर फ्रायर को यूज करना आसान है. Air Fryer Oven के एलईडी डिस्प्ले टच पैनल पर आपको टेम्परेचर और कुकिंग प्रोग्राम की जानकारी मिलेगी. 

Faber 6.5L Air Fryer

यहां देखें 

इस एयर फ्रायर में फ्राई, बैक, टोस्ट फंक्शन है. 360 डिग्री रैपिड एयर सर्कुलेशन की मदद से इसमें खाना पकता है. 85% लेस ऑयल कुकिंग में यह एयर फ्रायर खाना पकाता है. कंपनी इस एयर फ्रायर पर 2 साल की वारण्टी दे रही है. इसकी वॉट कैपेसिटी 1750 वॉट की है. Faber 6.5L Air Fryer Price: 7,990

Best Faber Air Fryer In India के अन्य विकल्प यहां देखें 

Disclaimer: इस लेख में दिए गए प्रॉडक्ट्स का चुनाव अमेजन पर दी गई यूजर रेटिंग के आधार पर किया गया है। इन उत्पादों की बिक्री, गुणवत्ता और कीमतों आदि से संबंधित किसी भी विवाद के लिए न्यूज नेशन उत्तरदायी नहीं है। ऊपर दिए गए उत्पादों के संबंध में लिखे गए आर्टिकल के लेखन का न्यूज नेशन के पत्रकारों से कोई संबंध नहीं है।


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button