यूपी – Good News: सुबह 9 बजे तक उठेगा कूड़ा, मुख्य सड़कों, बाजारों और चौराहों पर लगेगी झाड़ू – INA
अलीगढ़ महानगर में सुबह 9 बजे तक कूड़ा उठेगा। मुख्य सड़कों, बाजारों और चौराहों पर झाड़ू लगेगी। दिवाली पर चाक चौबंद साफ-सफाई और पथ प्रकाश के लिए महापौर ने अफसरों और कर्मचारियों को इसकी हिदायत दी है।
धनतेरस, छोटी दिवाली और दिवाली को ध्यान में रखते हुए महापौर प्रशांत सिंघल ने सोमवार सुबह अपने आवास से शहर के प्रमुख बाजार पत्थर बाजार, मामू भांजा रोड, रेलवे रोड, हलवाई खाना, जयगंज, मदार गेट, अचल ताल, रामघाट रोड का पैदल निरीक्षण करते हुए दुकानदारों को स्वच्छता के दायित्व बताए। त्योहार पर बेहतर साफ-सफाई बनाए रखने के लिए नगर निगम का सहयोग करने की अपील की।
निरीक्षण के दौरान महापौर ने रेलवे रोड, मदार गेट, जयगंज, अचल रोड पर सुबह कूड़ा-कचरा पड़े होने पर नाराजगी जताई। महापौर ने मौके पर ही अपर नगर आयुक्त राकेश कुमार यादव को कचरा उठाने के लिए जिम्मेदार कंपनी अर्बन एनवायरोटेक को प्रत्येक दशा में सुबह 9 बजे तक कूड़ा उठाने के लिए निर्देशित करने को कहा।
उन्होंने मुख्य मार्ग, सभी प्रमुख बाजारों और चौराहा पर झाड़ू लगाने, चूना और एंटी लार्वा रसायन का छिड़काव कराने की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा। महापौर ने अवर अभियंता पथ प्रकाश को मुख्य बाजारों, चौराहा विशेष रूप से नगर निगम के शासकीय भवन, प्रमुख पार्कों, चौराहों पर पथ प्रकाश कराने के लिए कहा है। निरीक्षण में महापौर के साथ पार्षद योगेश सिंघल, गंगे पहलवान, मनीष वूल, अपर नगर आयुक्त राकेश कुमार यादव साथ रहे।