खबर शहर , Hathras: विवाहिता की संदिग्ध परिस्थिति में मौत, अधजला शव निकाल कर पोस्टमार्टम को भेजा, पुलिस जांच में जुटी – INA
सहपऊ क्षेत्र के गांव पीहुरा में 28 अक्तूबर की सुबह 27 वर्षीय प्रीति पत्नी पुनीत कुमार की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। उसका शव शौचालय में फंदे पर लटका मिला। ससुराल और मायके पक्ष के लोगों की मौजूदगी में शव को जलाने का प्रयास किया गया, लेकिन पुलिस ने चिता से अधजला शव निकलवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। अब रिपोर्ट का इंतजार है। मायके और ससुराल पक्ष के कुछ लोगों को पूछताछ में हिरासत में लिया गया है।
विवाहिता की मौत की सूचना पर विवाहिता के मायके पक्ष जनपद आगरा के थाना खंदौली के गांव खेरिया से परिजन गांव पहुंच गए थे। इधर, मामले की सूचना पर प्रभारी कोतवाली निरीक्षक मनीष चिकारा के साथ पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गया। मायके व ससुराल पक्ष द्वारा विवाहिता के शव का पोस्टमार्टम कराने से इन्कार कर दिया गया, लेकिन पुलिस शव का पोस्टमार्टम कराने को लेकर अड़ गई।
इस पर परिजनों ने पुलिस को बातों में उलझाते हुए शव को घर से निकालकर खेत में ले जाकर जलाने का प्रयास किया। पुलिस ने खेतों में दौड़ लगाते हुए चिता से अधजला शव निकाला। इस घटना की सूचना मिलने पर सीओ हिमांशु माथुर, एएसपी अशोक कुमार सिंह भी मौके पर पहुंच गए। इसके साथ ही अग्निशमन की गाड़ी भी पहुंच गई। उसने चिता में लगी आग को बुझाया। शव को निकाला गया। पुलिस ने मजिस्ट्रेट, कार्यवाहक तहसीलदार अंजलि सिंह की मौजूदगी में शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
इसके बाद पुलिस ने मायके एवं सुसराल पक्ष के कुछ लोग पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया है। उनसे पूछताछ हो रही है। सीओ सादाबाद हिमांशु माथुर का कहना है कि दोनों ही पक्ष शव का पोस्टमार्टम नहीं चाहते थे। पुलिस को गुमराह करते हुए शव को जलाने का प्रयास किया गया है। मामले की जांच की जा रही है।