यूपी- कानपुर: ‘मेरी पत्नी को दरोगा भेजते हैं अश्लील मैसेज’, पति ने लिखाई रिपोर्ट; मचा हड़कंप – INA
कानपुर पुलिस पर बीते दिनों वर्दी को शर्मसार करने वाले कई आरोप लगे, लेकिन हालात यह है कि उन मामलों के बाद भी पुलिस सुधरने का नाम नहीं ले रही है. हालत यह है कि एक रंगीन मिजाज दरोगा एक युवक का घर तबाह करने में लगा हुआ है. पूरा मामला कानपुर के ग्वालटोली थाना क्षेत्र का है. यहां एक युवक ने पुलिस दरोगा पर आरोप लगाया है कि वह उसे डरा धमकाकर उसकी पत्नी से पर्सनल व्हाट्सएप चैट पर अश्लील बातें कर रहा है. वहीं, उसकी कहीं कोई सुनवाई नहीं नहीं हो रही है.
रेल बाजार थाना क्षेत्र में रहने वाले सैफ, एक दरोगा की फोटो हाथ में लेकर शिकायत करने के लिए पुलिस कमिश्नर ऑफिस पहुंचा, लेकिन वहां किसी ने उसकी शिकायत नहीं सुनी. जिसके बाद युवक का काफी नाराज हो गया. इस दौरान उसने मीडिया से बात करते हुए अपना दुख व्यक्त किया. उसने बताया कि मेरी पत्नी ग्वालटोली थाना क्षेत्र में रहती है. वहीं, कुछ समय पहले मेरा पत्नी से कुछ बातों को लेकर झगड़ा हो गया था.
‘अश्लील बातें कर रहें दरोगा’
इसी के बाद से ही ग्वालटोली थाने में तैनात दरोगा सुनील कुमार डरा धमका रहे हैं और पत्नी से पर्सनल व्हाट्सएप चैट पर तरह-तरह की अश्लील की बातें कर रहे हैं. दरोगा पत्नी के करीब आते चले जा रहे हैं और उसके ऊपर लगातार दहेज मांगने समेत कई मुकदमे लगवा दिए हैं. इसी के साथ दरोग कई अन्य मामलों में मुकदमा दर्ज करके जेल भेजने की धमकी दे रहे हैं. पीड़ित युवक का कहना है कि दरोगा से उसकी पत्नी की नजदीकियां उसके रिश्ते में बिगाड़ पैदा कर रही हैं.
नहीं सुनी जा रही शिकायत
युवक का कहना है कि दरोगा अश्लील बातों के स्क्रीनशॉट उसके पास है. दरोगा की वजह से उसका परिवार टूट रहा है. कहीं भी शिकायत नहीं सुनी जा रही है. कोई मुकदमा नहीं लिखा जा रहा है. दरोगा की नजदीकियां उसकी पत्नी से इस कदर बढ़ गई है कि अब पत्नी-पति के घर नहीं आना चाहती है. युवक जब भी अपनी पत्नी को घर बुलाने के लिए फोन करता है तो दरोगा उसे हत्या और लूट में जबरन फंसाने की धमकी देता है.
दरोगा को भेजा गया नोटिस
पीड़ित ने बताया कि दरोगा कहते हैं इधर-उधर जहां शिकायतें लेकर जा रहे हो कहीं कोई सुनवाई नहीं होगी. बहुत ज्यादा से ज्यादा तू मेरा ट्रांसफर करवा सकता है. पूरे मामले में डीसीपी महेश कुमार ने बताया कि पीड़ित का प्रार्थना पत्र ले लिया गया है. मामले की जांच कर रिपोर्ट 3 दिन के भीतर मांगी गई है. वही कर्नलगंज थाने में तैनात थाना प्रभारी टीवी सिंह ने बताया कि डीसीपी सेंट्रल के आदेश पर दरोगा सुनील कुमार को नोटिस भेज पूछताछ के लिए तलब किया गया है.
Source link