यूपी – UP News: राजस्थान से तस्करी कर लाई गई डीएपी, आगरा में पकड़े गए 500 खाद के कट्टे – INA

 राजस्थान के कनकपुरा रेलवे स्टेशन से ट्रक में लादकर लादूखेड़ा लाई जा रही 500 कट्टे डीएपी खाद को ग्वालियर हाईवे पर चेकिंग में पुलिस ने पकड़ लिया। एसडीएम और कृषि विभाग के अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर पड़ताल की। ट्रक चालक व क्लीनर को गिरफ्तार करके उनके विरुद्ध आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत केस दर्ज कराया गया है।

आगरा लाया जा रहा था ट्रक

जयपुर, राजस्थान स्थित कनकपुरा रेल्वे स्टेशन से एक ट्रक में 500 कट्टा डीएपी खाद को ट्रक चालक नंदकिशोर निवासी प्रेमनगर, आगरा लादूखेड़ा के लिए 28 अक्तूबर को रवाना हुआ था। 29 अक्तूबर को ग्वालियर हाईवे स्थित एक ढाबे के सामने रोक लिया तथा ट्रक और माल के चालक से प्रपत्र मांगे। पुलिस ने एसडीएम खेरागढ़ संदीप यादव को सूचना दी। जिला कृषि अधिकारी विनोद कुमार सिंह, अपर जिला कृषि अधिकारी गुफरान अहमद मौके पर पहुंचे। जयपुर से खाद को आगरा लाया जा रहा था।

ये भी पढ़ें –  
हाॅस्पिटल में मारपीट: भाजपा कार्यकर्ता और कर्मचारी आ गए आमने-सामने, जिसे जो मिला…उठाकर दे मारा; वीडियो हुए वायरल

अधिनियमों का उल्लंघन

यह खाद अधिनियमों का उल्लंघन है। चालक नंदकिशोर व क्लीनर राकेश को पुलिस ने अभिरक्षा में ले लिया। दोनों ने पूछताछ में बताया कि उन्हें लादूखेड़ा में उतारनी थी। थाना प्रभारी सैंया उपेंद्र कुमार ने बताया कि चालक, परिचालक पर मुकदमा दर्ज किया है। अन्य लोगों के बारे में पूछताछ की जा रही है। निश्चित रूप से यह खाद कालाबाजारी करने के लिए ही मंगवाई गई होगी। कृषि विभाग की टीमें भी इसकी जांच कर रही हैं।

 


Credit By Amar Ujala

Back to top button