यूपी – दिवाली 2024: सरिया और पाइप से हो रहे धमाके, खुले आम बिक रहा विस्फोटक – INA

आगरा में किराना स्टोर और पंसारियों की दुकानों पर गंधक-पोटाश (विस्फोटक पदार्थ खुले आम बिक रहा है। लोगों ने इसे पटाखों का विकल्प बना लिया है। पाइप और सरिया से धमाका उपकरण तैयार कर दिया। इसमें गंधक-पोटाश को मिलाकर जो मिश्रण बनता है। उससे धमका होता है।

बाजारों में वेल्डि़ंग दुकानदार इस औजार को तैयार करने के बदले लोगों से 500 रुपये तक वसूल रहे हैं। पुलिस व अन्य विभाग के अधिकारी बिल्कुल ध्यान दे रहे हैं। इस लापरवाही के चलते शहर में कभी और कहीं भी बड़ा हादसा भी हो सकता है। इससे वायु प्रदूषण और ध्वनि प्रदूषण भी बहुत तेजी से होता है।

ये भी पढ़ें –  
हाॅस्पिटल में मारपीट: भाजपा कार्यकर्ता और कर्मचारी आ गए आमने-सामने, जिसे जो मिला…उठाकर दे मारा; वीडियो हुए वायरल

 


सरिया और पाइप से ऐसे होता है धमाका
लोहे के पाइप के अंदर एक सरिया डाला जाता है जो नीचे-ऊपर होता है। इस औजार के निचले हिस्से में एक छेद होता है। जिससे गंधक पोटाश का मिश्रण पाइप के अंदर डाला जाता है। इसके बाद पाइप में सरिया से दबाव डालते हैं। जैसे ही गंधक पोटाश के मिश्रण पर दबाव पड़ता है तो तेज धमका होता है। आवाज के साथ ही औजार से धुआं निकालता है। धुआं से आंखों में जलन होने के साथ-साथ लोगों को सांस लेने में भी दिक्कत होती है।

ये भी पढ़ें –   चांदी कारोबारी हत्याकांड: आगरा पहुंची पटना पुलिस, रंजिश में हुआ कत्ल या वजह कुछ और… परिवार से की पूछताछ

 


बगैर अनुमति बिक्री पर होगी कार्रवाई
डीसीपी सूरज राय ने बताया कि गंधक और पोटाश बिना अनुमति के नहीं बेचा जा सकता। इसके बावजूद कोई बेचता है तो कार्रवाई की जाएगी। पाइप और सरिया से बना औजार भी अवैध है।


Credit By Amar Ujala

Back to top button