खबर आगरा: मिलावटी घी पकड़ा कीमत 64 लाख – INA

आगरा। जगनेर थाना पुलिस को रात को मिलावटी देसी घी से भरे टैंकर के आने की सूचना मिली थी। ये टैंकर धौलपुर से आ रहा था। सूचना के आधार पर भरतपुर-धौलपुर हाईवे स्थित गांव चंदसेना पर चेकिंग की गई। इसी दौरान ये टैंकर वहां से गुजरा और पुलिस ने पकड़ लिया। DCP पश्चिमी जोन सोनम कुमार ने बताया कि यह टैंकर धौलपुर के रीको औद्योगिक क्षेत्र की फैक्ट्री से हरियाणा ले जाया जा रहा था। इसे नूंह में एक फैक्ट्री को देना था। वहां इसकी पैकिंग करने के बाद बाजार में बेचने के लिए भेजा जाता। मौके से टैंकर चालक खंदौली निवासी नेत्रपाल और घी कंपनी का कर्मचारी गुड्‌डू सिंह को पकड़ा। पुलिस ने रात में ही FSDA की टीम को बुला लिया। टीम ने जांच के लिए नमूने लिए हैं। रिपोर्ट आने के बाद ही मुकदमा दर्ज किया जाएगा।
टैंकर चालक और कंपनी के कर्मचारी ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि घी का टैंकर आरगा की फर्म ओम शंकर मिल्क फूड इंडस्ट्री द्वारा भेजा जा रहा था। दिवाली से पहले इसे हरियाणा पहुंचाना था। टैंकर में मिले देसी घी की शुरुआती जांच में पाम ऑयल मिला होने की आशंका है। बताया जा रहा, टैंकर में घी पूरी तरह से तरल था। जबकि मौसम के हिसाब से घी थोड़ा बहुत तली पर जमा हुआ होना चाहिए था। इसमें पाम ऑयल और खुशबू के लिए एसेंस मिला होने की आशंका है।


Credit By .

Back to top button