यूपी – दीपावली: यात्रियों की भीड़ के आगे छोटी लगीं बसें, ट्रेनों में नहीं मिली सीट, परेशान हुए यात्री – INA

त्योहार पर घर जाने वालों को 30 अक्तूबर को बसों व ट्रेनों में सीट नहीं मिलने पर दिक्कतों का सामना करना पड़ा। रोडवेज की अतिरिक्त बसें चलाने की योजना लड़खड़ा गई। बसों के इंतजार में यात्री घंटों भटकते रहे। जब बस पहुंचती तो वह पहले से ही भरी हुई होती।

ट्रेन की खिड़की में बैठा युवक

दीपावली को लेकर रोडवेज ने दिल्ली, नोएडा, अलीगढ़-कानपुर रूट पर अतिरिक्त बसें चलाने की घोषणा की थी। यह योजना दम तोड़ती नजर आई। हाथरस, आगरा, एटा, कासगंज, मथुरा, कानपुर, बरेली, मुरादाबाद के अलावा लोकल मार्गों पर जाने वाले यात्रियों को घंटों इंतजार में भटकना पड़ा।

महिला कोच में घुसता युवक

रोडवेज के क्षेत्रीय प्रबंधक सत्येंद्र वर्मा का दावा है कि दिल्ली-कानपुर रूट पर 200 बसें चलाई जा रही हैं। कुछ बसों के फेरे भी बढ़ाए गए हैं। लोकल मार्गों पर यात्रियों की संख्या को देखते हुए अतिरिक्त बसों का संचालन कराया जा रहा है। उधर, बसों की कमी का फायदा अवैध वाहन संचालक उठा रहे हैं। वे यात्रियों को जोखिम भरी यात्रा कराने के साथ ही उनसे मनमाना किराया भी वसूल रहे हैं।

 

यात्रियों ने किया हंगामा


मसूदाबाद और सारसौल बस स्टैंड पर हाथरस जाने वाले यात्री घंटों परेशान रहे। जबकि मसूदाबाद बस स्टैंड पर आगरा फाउंड्रीनगर, ताज डिपो की दो बसें खड़ी हुई थीं। यात्रियों ने चालक-परिचालकों से बस में बिठाने को कहा तो वे भड़क गए। यहां तक कि स्टेशन के ड्यूटी इंचार्ज के कहने के बाद भी उन्होंने यात्रियों को बस में नहीं बिठाया। इस पर यात्रियों ने हंगामा शुरू कर दिया। किसी तरह उन्हें बस में बिठाकर मामला शांत कराया गया।
ट्रेन में भीड़
ट्रेनों में सीटों को लेकर मारामारी
त्योहार पर ट्रेनों में भी सीटों के लिए मारामारी है। बरेली पैसेंजर, गोमती एक्सप्रेस, महाबोधि एक्सप्रेस, नंदन कानन समेत तमाम ट्रेनों में बैठने की जगह नहीं मिली। हालांकि रेलवे ने दिवाली व छठ पूजा को लेकर स्पेशल ट्रेनों का संचालन शुरू किया है, लेकिन यात्रियों की भीड़ के चलते इंतजाम बेहद कम पड़ गए।

खिड़की पर यात्री


Credit By Amar Ujala

Back to top button