देश – हादसा: 50 साल पुराना कुंआ..और देखते ही देखते समा गए 9 लोग #INA
मध्य प्रदेश के मुरैना जिले से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक गांव में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक पुराना कुंआ अचानक धंस गया. इस हादसे में 9 लोग मलबे के नीचे दब गए. वहीं दूसरी इस घटना में तीन लोगों की हालत गंभीर है. हादसा होते ही इलाके में चीख-पुकार मच गई. लोगों ने आपस में इकट्ठा होकर मलबे में दबे लोगों को बाहर निकाला.
इधर, हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. सभी घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है. घटना के बाद इलाके में सनसनी फैली हुई है. गंभीर घायलों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
जानकारी के मुताबिक, घटना जिले के रामपुर कला थाना इलाके के जारौली गांव की है. यहां श्यामलाल कुशवाह की आटा चक्की की दुकान थी. श्याम ने यह दुकान 5 साल पहले लगाई थी. जब उसने यह दुकान यहां बनाई थी, तब यहां कुंआ नहीं था. क्योंकि, प्रशासन ने उसे कई सालों पहले बंद कर दिया था. यह कुआं आटा चक्की के आगे लगे टीन शेड के नीचे हुआ करता था. गांव के लोग अक्सर यहां आकर इसी टीन शेड के नीचे बैठते थे. वे तब तक यहां बातें करते रहते, जब तक उनका आटा न पिस जाता.
ऐसे घटी दर्दनाक घटना
1 नवंबर को भी कुछ लोग गेंहू पिसाने आए. वे लोग यहां बैठकर दिवाली को लेकर चर्चा कर ही रहे थे, कि अचानक धरती हिली. देखते ही देखते टीन शेड के नीचे की जमीन धंस गई. उस पर बैठे 9 लोग एक साथ जमीन में समा गए. ये हादसा होते ही मौके पर चीख-पुकार मच गई, अफरा-तफरी मच गई. इसके बाद आसपास के युवक इकट्ठे हुए और उन्होंने जमीन में धंसे लोगों को निकालना शुरू किया. बड़े और भारी पत्थर होने की वजह से उन्हें रेस्क्यू के लिए मशक्कत करनी पड़ी. लोगों ने धीरे-धीरे सभी घायलों को मलबे में से निकाल लिया. 9 लोगों में तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है. गांववालों का कहना है कि जिस जगह लोग बैठे थे वहां 50 साल पहले बनाया गया कुंआ था. उसे बंद कर दिया गया था.
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.