देश – Nawab Malik के दामाद का निधन, सोशल मीडिया में पोस्ट कर दी जानकारी, एक्सीडेंट के बाद हॉस्पिटल में थे एडमिट #INA

Maharashtra News: नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी (अजित पवार गुट) के नेता नवाब मलिक के दामाद का निधन हो गया था. उनके दामाद का नाम समीर खान था. नवाब मलिक ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर इस बारे में जानकारी दी. समीन खान के निधन से नवाब मलिक के परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. इस दुख की घड़ी में नवाब मलिक के जानने वाले उनके साथ खड़े दिखे. उन्होंने उनको सांत्वना भी दी. बता दें कि सड़क हादसे के बाद समीर खान काफी दिनों से हॉस्पिटल में एडमिट थे.

ये भी पढ़ें: Big Statement: ‘मैं मुस्लिम शब्द भी नहीं बोलता…’, आखिर ऐसा क्यों बोले असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा

एक्स पर पोस्ट कर दी जानकारी

एनसीपी (अजित पवार गुट) नेता नवाब मलिक ने एक्स पर पोस्ट कर इस बात की जानकारी दी. उन्होंने एक्स पर लिखा, ‘मेरे दामाद समीर खान का निधन हो गया है. अल्लाह उन्हें जन्नत में सबसे ऊंचा स्थान दे. हम इस क्षति के शोक में हैं, इसलिए अगले 2 दिनों के लिए मेरे सभी कार्यक्रम स्थगित कर दिए गए हैं. आपकी समझदारी के लिए धन्यवाद, कृपया उन्हें अपनी प्रार्थनाओं में रखें.’

ये भी पढ़ें: Big News: क्या है डिजिटल जीवन प्रमाणपत्र कैंपेन, लॉन्च कर मोदी सरकार ने दूर की लोगों की टेंशन, जानिए पूरी डिटेल

ये भी पढ़ें: Amit Shah को लेकर कनाडा के बयान पर भारत ने जताई कड़ी आपत्ति, बताया- ‘बेतुका और निराधार’, कही ये बड़ी बात

18 सितंबर को हुआ था एक्सीडेंट 

18 सितंबर को समीर खान का एक्सीडेंट हुआ था. हादसे में समीर खान गंभीर रूप से घायल हो गए. उनके ब्रेन में क्लोटिंग हो गई थी. साथ ही उनकी पसलियों, कंधे और गर्दन में कई फ्रैक्चर सहित गंभीर चोटें आईं थीं. एक्सीडेंट के बाद से ही समीर खान हॉस्पिटल में एडमिट थे. तमाम कोशिशों के बावजूद डॉक्टर उन्हें बचा नहीं पाए. गंभीर चोटों की वजह से उनकी मौत हो गई.

ये भी पढ़ें: UP Bypolls 2024: SP-BJP में छिड़ा पोस्टर वॉर, क्या सपा के नए नारे ‘जुड़ेंगे तो जीतेंगे’ बदलेंगे सियासी समीकरण?



#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button