यूपी- बाराबंकी: 20 हजार दो नहीं तो कर देंगे एनकाउंटर…, एसपी से मिल ग्राम प्रधान ने दी ये शिकायत – INA
उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले से एक बार फिर पुलिस द्वारा अवैध वसूली का मामला सामने आया है. पुलिस अधीक्षक द्वारा की जा रही सख्त कार्रवाई के बाद भी पुलिसकर्मी अवैध वसूली से बाज नहीं आ रहे हैं. एक ग्राम प्रधान ने पुलिस पर अवैध वसूली के मामले में शिकायत की है. प्रधान आरोप लगाया कि दो पुलिसकर्मियों ने वसूली का पैसा न देने पर एनकाउंटर करने की बात कही है. शिकायत के बाद दो पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की गई है.
मामला नगर कोतवाली क्षेत्र के सोमैय्या चौकी से सामने आया है. पुलिस पर अवैध वसूली का आरोप लगा है. सोमैय्या चौकी क्षेत्र के ग्राम पंचायत ढकौली के ग्राम प्रधान ने पुलिस अधीक्षक और नगर कोतवाल को प्रार्थना पत्र देते आरोपी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग की है. ग्राम प्रधान ने आरोप लगाते हुए कहा कि चौकी में तैनात सिपाही रोहित सरोज व राजकुमार ने ग्राम पंचायत के धर्मराज को चौकी ले गए थे. धर्मराज पर आरोप था कि उसने गांव के एक व्यक्ति से विवाद किया था.
ग्राम प्रधान ने शिकायत में बताया कि धर्मराज का भाई गणेश जब पैरवी करने लिए पुलिस चौकी पहुंचा तो उसे भी वहीं बैठा लिया. दोनों लोगों को छोड़ने के लिए बीस हजार रुपए की मांग करने लगे. ग्राम प्रधान ने बताया कि जब इस मामले में पैरवी की तो पुलिसकर्मी नाराज हो गए.
पैरवी पर भड़के पुलिसकर्मी
ग्राम प्रधान अंजै मिश्रा ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय और शहर कोतवाल आलोक मणि त्रिपाठी से इस मामले में शिकायत की है. उन्होंने आरोप लगाया कि उनकी ग्राम पंचायत के शिवकुमार के पुत्र धर्मराज का शम्भू नाम के शख्स से किसी बात को लेकर विवाद हो गया था. शम्भू की शिकायत पर सोमैय्या चौकी के सिपाही रोहित, सरोज व राजकुमार आये और धर्मराज को लेकर चौकी ले गए.
ग्राम प्रधान के मुताबिक, उन्होंने दोनों भाइयों की पैरवी के लिए सिपाही रोहित सरोज को फोन किया और उचित कार्रवाई करने के बाद दोनों को छोड़ने की बात कही. प्रधान ने बताया कि दोनों काफी गरीब हैं. ग्राम प्रधान ने आरोप लगाया कि मेरे फोन करने पर दोनों सिपाही भड़क गए. उन दोनों भाइयों को धमकी दी कि तुम्हारा और तुम्हारे प्रधान अंजै मिश्रा का एनकाउंटर कर देंगे. इसके बाद दोनों भाइयों को पीटा और चालान कर दिया. वहीं छूटने के बाद जब दोनों भाई अपनी मोटरसाइकिल लेने गए तो सिपाहियों ने उनसे चार हजार रुपए ले लिए.
पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग
ग्राम प्रधान के मुताबिक, सोमैय्या चौकी के सिपाहियों ने क्षेत्र में काफी लूट मचा रखी है. सिपाही आये दिन किसी न किसी मामले में लोगों को परेशान करके धन उगाही करते हैं. प्रधान ने शिकायती पत्र देकर दोनों सिपाहियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.
वहीं इस मामले में शहर कोतवाल आलोक मणि त्रिपाठी ने बताया कि ग्राम प्रघान अंजै मिश्रा लगाए जा रहे आरोपों को लेकर कोई प्रमाणित साक्ष्य उपलब्ध नहीं करा पा रहे हैं. अगर सिपाहियों के खिलाफ लगे आरोपों में सच्चाई सामने आई, तो दोनों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. जांच होने तक दोनों सिपाहियों को चौकी से हटाकर थाने पर तैनात कर दिया गया है.
Source link