यूपी- राहुल गांधी गृह युद्ध करवाना चाहते हैं… केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने ऐसा क्यों कहा? – INA
केंद्रीय कपड़ा मंत्री और बीजेपी नेता गिरिराज सिंह ने रविवार को वक्फ बोर्ड को लेकर विपक्ष पर हमला बोला. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस नेता और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा. बीजेपी नेता ने यहां तक कह दिया कि राहुल गांधी भारत में गृहयुद्ध शुरू करना चाहते हैं. केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने यह बात उत्तर प्रदेश के एक दिवसीय दौरे के दौरान कही.
उत्तर प्रदेश के वाराणसी पहुंचे गिरिराज सिंह ने कहा कि राहुल गांधी गृहयुद्ध करवाने के लिए नए-नए टूल किट बना रहे हैं. उन्होंने कहा कि जब बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार हुआ था, तब कांग्रेस के कई नेताओं ने कहा था कि भारत में भी ऐसी घटना होगी. कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद का नाम लेते हुए गिरिराज सिंह ने कहा कि उन्होंने कहा था कि भारत में भी बांग्लादेश जैसा हमला होगा.
राहुल गांधी का यह सपना पूरा नहीं होगा- गिरिराज सिंह
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने वाराणसी में एएनआई से बात करते हुए कहा कि जब बांग्लादेश की घटना हुई थी, हिंदुओं पर हमला हुआ था, तब कांग्रेस नेताओं ने कहा था कि भारत में भी ऐसी घटना होगी. उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि राहुल गांधी वक्फ बोर्ड के नाम पर भारत में गृहयुद्ध करवाना चाहते हैं.’
#WATCH | Varanasi, UP: Union Minister Giriraj Singh says, “When Hindus in Bangladesh faced religious atrocities, Congress leaders said that scenes like Bangladesh will be recreated in India. Rahul Gandhi wants to create civil war in the country in the name of Waqf Board, for pic.twitter.com/BTVkrRf0dv
— ANI (@ANI) November 3, 2024
उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी गृहयुद्ध करवाने के लिए नए-नए टूल किट बनवा रहे हैं. लेकिन ध्यान रहे कि कांग्रेस के कुकृत्य का यह सपना कभी पूरा नहीं होने वाला है. बीजेपी नेता ने कहा, ‘ध्यान रहे कि राहुल गांधी का यह सपना पूरा नहीं होगा क्योंकि भारत का युवा जाग चुका है.’
ये भी पढ़ें- महाराष्ट्र: मेनिफेस्टो में शामिल करें आरक्षण, 10 हजार करोड़ का करें मुस्लिमों का बजट- भिवंडी विधायक रईस शेख