खबर आगरा: धड़ल्ले से हो रहा था मिटटी का अवैध खनन, पुलिस देख ट्रैक्टर ट्रॉली,जेसीबी छोड़ भागे माफिया – INA

आगरा। पिढ़ौरा थाना क्षेत्र के गांव नगरिय में रविवार शाम थाना पुलिस को खेत से मिट्‌टी का अवैध खनन होने की जानकारी मिली। थाना पुलिस पूरी तैयारी के साथ मौके पर पहुंची। सूचना सही थी। मौके पर जेसीबी की मदद से खेतों से मिट्टी खोदी जा रही थी। पुलिस ने खनन करने वालों की घेराबंदी की तो वो पुलिस को चकमा देकर मौके पर फरार हो गए। खनन में इस्तेमाल किए जा रहे वाहनों को मौके पर ही छोड़ गए। पुलिस टीम ने आरोपियों का कुछ दूर तक पीछा भी किया लेकिन वो पुलिस टीम के हाथ नहीं आए। पुलिस ने मौके पर मिली एक जेसीबी और ट्रैक्टर ट्रॉली जब्त कर ली है। पुलिस ने वाहनों के रजिस्ट्रेशन के आधार पर वाहन चालकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है। घटना के बाद खनन माफिया के गुर्गे भूमिगत हो गए हैं। थानाध्यक्ष हरीश कुमार शर्मा ने बताया कि अवैध खनन की रिपोर्ट खनन विभाग को भेज दी गई है। अवैध खनन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।

Post Views:
10


Credit By .

Back to top button