यूपी – UP News: मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने अखाड़ा परिषद के फैसले पर जताया कड़ा एतराज, योगी सरकार से की ये मांग – INA
ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना मुफ्ती शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने अखाड़ा परिषद द्वारा कुंभ मेले में मुस्लिम दुकानदारों की दुकानों पर रोक लगाने के फैसले पर प्रतिक्रिया दी है। उनका कहना है कि प्रदेश सरकार को हस्तक्षेप कर इस फैसले को वापस कराना चाहिए।
शहाबुद्दीन रजवी का कहना है कि प्रयागराज में कुंभ मेला शुरू होने जा रहा है। खुशी की बात है। सभी चाहते हैं कि मेला अमन व शांति के साथ हो। मेला लोगों को मिलाने का संदेश देता है। इसमें सांप्रदायिक बात नहीं होनी चाहिए, लेकिन अफसोस की बात है कि अखाड़ा परिषद ने यह घोषणा की है कि मेले में किसी भी मुसलमान की दुकान नहीं लगने दी जाएगी।