यूपी – एक क्लिक में पढ़ें वाराणसी की खास खबरें : मदरसे के पूर्व मैनेजर पर फर्जी नियुक्ति का आरोप, चार डिग्री गिरा पारा – INA

वाराणसी के रसूलपूरा स्थित मदरसा दायरे तुल इस्लाह में तीन शिक्षकों की नियुक्ति फर्जी तरीके से करने के आरोप में अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट शिखा यादव की कोर्ट ने आवेदक हसीन अहमद के आवेदन को स्वीकार किया है। अदालत ने मदरसे के पूर्व मैनेजर रिजवान अहमद के खिलाफ समुचित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जैतपुरा थानाध्यक्ष को विवेचना का आदेश दिया है।

हसीन अहमद जो वर्तमान में मदरसे के सेकेट्री हैं। उन्होंने अपने प्रार्थना पत्र में कहा कि वर्ष 2019 में मदरसे के पूर्व सेक्रेटरी रिजवान अहमद पर 45 लाख रुपये के गबन के मामले में कोषाध्यक्ष जहांगीर आलम ने मुकदमा दर्ज कराया था। इस पर उसे छह माह तक जेल में रहना पड़ा था और उच्च न्यायालय से जमानत मिली। उसी समय उसे सेक्रेटरी के पद से हटा दिया गया था।

बाद में चिटफंड ने उसकी कमेटी बहाल कर दी थी। इसके बाद उप जिलाधिकारी सदर ने सुनवाई करते हुए 6 सितंबर 2023 को रिजवान अहमद की कमेटी को अवैध मानते हुए चुनाव का निर्देश दिया। इसके बाद वह नए सेक्रेटरी चुने गए और 29 जनवरी 2024 को कार्यभार  ग्रहण किए। जब उन्होंने मदरसे के रिकार्ड को तलब किया तो पता चला कि अपदस्थ होने के बाद भी रिजवान अहमद ने दो शिक्षकों के हस्ताक्षर के साथ तीन नए शिक्षकों को मदरसे में नियुक्त कर दिया है। अदालत ने थाना प्रभारी जैतपुरा को घटना के संबंध में समुचित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर विवेचना करने का आदेश दिया है। 


ट्रक की टक्कर से दरोगा घायल
बड़ागांव थाने में तैनात उप निरीक्षक पंकज चौहान हरहुआ में एक ट्रक की टक्कर से घायल हो गए। इस संबंध में थानाध्यक्ष बड़ागांव अजय पांडेय ने बताया कि बीती शाम एक मुकदमे की विवेचना के लिए दरोगा पंकज चौहान सातोंमहुआ अपनी बाइक से गए थे। वापसी के दौरान हरहुआ स्थित एक हॉस्पिटल के पास उन्हें ट्रक ने साइड से टक्कर मार दी। 

जुलूस निकालकर अधिवक्ताओं ने की नारेबाजी, रहे हड़ताल पर
गाजियाबाद में कोर्ट परिसर में अधिवक्ताओं पर लाठीचार्ज के विरोध में यूपी बार काउंसिल के आह्वान पर जिले के अधिवक्ता हड़ताल पर रहे। सेंट्रल बार एसोसिएशन के सभागार में बैठक के बाद अधिवक्ताओं ने सिविल कोर्ट परिसर में जुलूस निकाला। इसके बाद डीएम पोर्टिको में नारेबाजी करते हुए गाजियाबाद के जिला जज और लाठीचार्ज कराने वाले पुलिस अफसरों को बर्खास्त करने की मांग की।

सेंट्रल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष मुरलीधर सिंह की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में अधिवक्ताओं ने कहा कि गाजियाबाद की घटना घोर निंदनीय है। उच्च न्यायालय इलाहाबाद ऐसे ठोस कदम उठाए कि भविष्य में इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति न होने पाए। लाठीचार्ज में घायल अधिवक्ताओं को क्षतिपूर्ति राशि दी जाए। लाठीचार्ज की घटना की जांच के लिए जो समिति बने, उसमें अधिवक्ताओं के प्रतिनिधि को भी जगह मिले। बैठक का संचालन सेंट्रल बार एसोसिएशन के महामंत्री सुरेंद्र नाथ पांडेय ने किया। 


घर में घुसकर छेड़खानी की, धमकी दी
रोहनिया के बच्छांव की रहने वाली एक महिला के प्रार्थना पत्र पर पुलिस आयुक्त के आदेश से रोहनिया थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। महिला के अनुसार उनके घर के पास मुस्लिम बाहुल्य इलाका है। वह लोग जबरन उनके रास्ते को अवरुद्ध करते हैं। दीपावली की रात सुभान, सिकंदर, अशरफ और अलीमुद्दीन ने उनके रास्ते को बंद कर दिया। विरोध करने पर घर के अंदर घुसकर उनके साथ मारपीट कर उनकी बेटी के साथ छेड़खानी की। इसके साथ ही सभी ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी। 

13.28 लाख रुपये के कपड़े खरीदकर नहीं दिए पैसे
कपड़े और साड़ियां खरीद कर 13,28,366 रुपये न देने और जानमाल की धमकी देने के आरोप में एक व्यापारी और उसके चाचा के खिलाफ जैतपुरा थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। दोषीपुरा निवासी व्यापारी वसीहसन ने पुलिस को बताया कि छित्तमपुरा के शमीम अंसारी से उनके व्यापारिक संबंध है। शमीम अंसारी उनसे कपड़े और साड़ियां खरीदा था। जैतपुरा थानाध्यक्ष बृजेश कुमार मिश्रा ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। 


पत्नी की विदाई कराने आए पति को पीटा
सेवापुरी के नहवानीपुर गांव में पत्नी की विदाई करने आए युवक पर साली के साथ छेड़खानी का आरोप लगाकर रविवार की देर रात ससुराल के लोगों ने पीटा। सूचना पाकर पहुंची कपसेठी थाने की पुलिस ने युवक का शांतिभंग के आरोप में चालान किया। भदोही जिले के औराई थाना क्षेत्र के उपरौठ गांव के एक युवक की शादी नहवानीपुर गांव की युवती से हुई है। विदाई के लिए जब वह रविवार की देर रात ससुराल पहुंचा तो उसकी जबरदस्त पिटाई कर बाइक क्षतिग्रस्त दी गई। 

सिपाही के साथ मारपीट, थानेदार ने इन्कार किया
सारनाथ के पंचक्रोशी पैगंबरपुर इलाके में रविवार की रात सादे कपड़े में दबिश देने जा रहे एक सिपाही के साथ मारपीट की गई। वहीं, इस दौरान एक अन्य सिपाही भाग निकला। सारनाथ थाने के दो सिपाही सादे कपड़े में पैगंबरपुर में दबिश देने जा रहे थे। पंचक्रोशी पैगंबरपुर इलाके में दोनों सिपाही ठेला पर अंडा खाने के लिए रुके। वहीं पर पैगंबरपुर का एक युवक बगैर नंबर की बाइक के साथ खड़ा था। सिपाहियों ने युवक से बाइक के बारे में पूछा तो वह उनसे उलझ गया। वहीं, इस संबंध में पूछे जाने पर सारनाथ थानाध्यक्ष परमहंस गुप्ता ने कहा कि ऐसी कोई घटना नहीं हुई है। 

चाकूबाजी में एक युवक घायल 
वाराणसी के लालपुर पांडेयपुर थाना क्षेत्र की हुकुलगंज नई बस्ती में बीती रात पड़ोसियों के विवाद में चाकूबाजी हुई। चाकू से किए गए वार में राहुल पाल को हल्की चोट लगी है। राहुल को प्राथमिक उपचार के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया। घटना के संबंध में समाचार लिखे जाने तक पुलिस को तहरीर नहीं दी गई थी। स्थानीय लोगों ने बताया कि दोनों पक्षों का दीपावली के दिन भी विवाद हुआ था। 


बैंक का केबल काट ले गए, नहीं तोड़ पाए दरवाजा
सेवापुरी के कपसेठी चौराहे पर स्थित एसबीआई की शाखा से चोर बैटरी, इनवर्टर और जनरेटर का केबल काट ले गए। चोरों ने बैंक के पीछे के दरवाजे को तोड़ने का प्रयास किया। सोमवार को पुलिस मौका मुआयना करने पहुंची। कपसेठी थाने में तहरीर देकर मैनेजर मनोज कुमार ने कहा कि सोमवार की सुबह जब वह लोग बैंक पहुंचे तो देखा किे बैटरी और जनरेटर का केबल कटा हुआ था। 

पार्षद ने हमले के आरोप में चार पर मुकदमा दर्ज कराया
हनुमान फाटक के भाजपा पार्षद रोहित जायसवाल और उनके दोस्त पर हमले के मामले में आदमपुर थाने में चार आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपियों में दीनू विश्वकर्मा, अजय विश्वकर्मा, आदित्य विश्वकर्मा और गौरव विश्वकर्मा का नाम शामिल है।

पार्षद रोहित जायसवाल ने बताया कि रविवार की शाम उनके मोबाइल पर कॉल आई। कॉल करने वाले ने उनसे मिलने के लिए कहा। वह अपने घर से बाहर निकले तो उन्होंने देखा कि चार लोग उनके घर की महिलाओं से गालीगलौज कर रहे थे। मना करने पर चारों ने उन पर डंडे से हमला किया।

डंडा उनके साथ खड़े हनुमान फाटक निवासी विकास जायसवाल के हाथ में लगा। यह देख कर क्षेत्र के लोग इकट्ठा हो गए। इससे घबराकर चारों लोग भागने लगे। उधर, इंस्पेक्टर आदमपुर वीरेंद्र कुमार सोनकर ने बताया कि दो आरोपियों को पकड़ कर उनका चालान किया गया है। दो अन्य की तलाश की जा रही है। 


लूट और हत्या के प्रयास की आरोपी महिला गिरफ्तार
ढेलवरिया (चौकाघाट) क्षेत्र की रहने वाली साधना यादव को जैतपुरा थाने की पुलिस ने लूट और हत्या के प्रयास सहित अन्य आरोपों में गिरफ्तार किया है। मामले में पुलिस को मनोज यादव सहित आठ अन्य आरोपियों की तलाश है।

भदोही के पूर्व विधायक विजय मिश्रा को दुष्कर्म के मामले में सजा कराने वाली युवती जैतपुरा थाना क्षेत्र में रहती है। युवती के अनुसार, रविवार की शाम विपक्षियों ने उसके घर का तंबू और पर्दा फाड़ दिया। लूटपाट से मना करने पर विपक्षियों ने लाठी-डंडे और ईंट-पत्थर से वार कर उसे और उसके पिता को घायल कर दिया। इसके अलावा विपक्षियों ने उसके साथ अश्लील हरकत करते हुए जान से मारने की धमकी दी। इस संबंध में जैतपुरा थानाध्यक्ष बृजेश कुमार मिश्रा ने बताया कि मुकदमे में वांछित एक महिला गिरफ्तार की गई है। अन्य आरोपियों की तलाश में पुलिस टीमों की दबिश जारी है। 

संसद में उठेगा रामनगर पालिका परिषद की बहाली का मुद्दा
चंदौली के सपा सांसद वीरेंद्र सिंह ने नगर पालिका बहाल करो संघर्ष समिति को आश्वस्त किया कि वे रामनगर पालिका परिषद की बहाली का मुद्दा संसद में उठाएंगे। यह आश्वासन उन्होंने सोमवार को उनसे मिलने पहुंचे समिति के प्रतिनिधिमंडल को दिया। समिति के संयोजक सतनाम सिंह के नेतृत्व में पहुंचे प्रतिनधिमंडल ने उन्हें ज्ञापन सौंपा और नगर निगम में मिलाए जाने के बाद उपजी समस्याओं के बारे में बताया। 


चंदौली से खेल चुका छात्र अब आजमगढ़ टीम में
लालपुर में खेली जा रही प्रादेशिक एथलेटिक्स प्रतियोगिता में सोमवार दोपहर चंदौली से खेल चुका खिलाड़ी आजमगढ़ मंडल का प्रतिनिधित्व करने आया था। जांच दल ने इस गड़बड़ी को पकड़ा। आयोजन मंडल से बताया अंकित कुमार गौड़ चंदौली से 2023 -24 मे 12वीं पास है।

180 लोगों की जांच, 19 में टीबी के लक्षण मिले
आयुष्मान आरोग्य मंदिर स्वास्थ्य उपकेंद्र करघना में लगे कैंप में सोमवार को 180 मरीजों की जांच की गई। 19 लोगों में टीबी के लक्षण मिले। यहां अल्ट्रापोर्टेबल एक्स-रे मशीन से जांच की गई। मरीजों को मंडलीय अस्पताल कबीरचौरा रेफर किया गया। सीएमओ डॉ. संदीप चौधरी ने बताया कि इस साल मार्च से नवंबर तक कुल 133 कैंप लगाए गए हैं। 9035 की जांच में 652 संभावित लक्षण वाले मरीज मिले हैं। इनमें 58 का इलाज चल रहा है।

एडीआरएम ने किया निरीक्षण
छठ पूजा की भीड़ पर सतर्कता को लेकर एडीआरएम (इंफ्रा) रोशन लाल यादव ने मंगलवार को वाराणसी-छपरा रेल ट्रैक संरक्षा का निरीक्षण किया। इस बीच छपरा स्टेशन पर भीड़ प्रबंधन का हाल जाना। अपर मंडल रेल प्रबंधक ने छपरा रेलवे स्टेशन पर आपात स्थिति को संभालने के लिए स्थापित नियंत्रण कक्ष से वरिष्ठ पर्यवेक्षकों द्वारा समीक्षा की। 

एक दिसंबर से शुरू होगी दाखिले की प्रकिया: आरटीई के तहत प्राइवेट स्कूलों में निशुल्क दाखिले की प्रक्रिया एक दिसंबर से शुरू होगी। इसकी सूचना बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से जारी कर दी गई। 


काशी विद्यापीठ में 13 पाठ्यक्रमों में 592 अभ्यर्थियों की हुई काउंसिलिंग
महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में सत्र 2024-25 में प्रवेश के लिए काउंसिलिंग की प्रक्रिया अंतिम दौर में चल रही है। सोमवार को बीए, बीएससी, बीएएलएलबी सहित 13 पाठ्यक्रमों में 592 अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग हुई। विश्वविद्यालय में यूजी-पीजी में दाखिले के लिए काउंसिलिंग चल रही है। 

पाठ्यक्रम के अनुसार अभ्यर्थियों को बुलाया जा रहा है। सोमवार को बीए, बीए एलएलबी, बीकॉम, बीसीए, बीए (ऑनर्स) मासकॉम, बीम्यूज, बीएफए, बीएससी कृषि, बीएससी (बायो), बीएससी (मैथ्स), एमएफए (पेंटिंग), एमएफए (अप्लाइड आर्ट्स) और डिप्लोमा इन कर्मकांड की काउंसिलिंग हुई। प्रवेश समन्वयक प्रो. संजय ने बताया कि काउंसिलिंग के लिए कुल 1127 अभ्यर्थियों को सोमवार को बुलाया गया था।

इसमें 592 (290 छात्र व 302 छात्राएं) अभ्यर्थियों ने अपनी काउंसिलिंग करवाई। पहले से जिन अभ्यर्थियों ने कागजात फाॅर्म में लगाए थे, वो काउंसिलिंग के समय जरूरी कागजात नहीं दिखा सके। इस वजह से दस्तावेज पर आपत्ति के कारण तीन अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग नहीं हो सकी। 


मिट्टी में बढ़े नमक पर कैसे रखें नियंत्रण, शोध करेंगे बीएचयू के वैज्ञानिक
बीएचयू के वैज्ञानिक ने नमक से प्रभावित मिट्टी की समस्याओं के समाधान करने के लिए इंडोनेशिया के दौरे पर हैं। पर्यावरण और सतत विकास संस्थान (आईईएसडी) में एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. राजीव प्रताप सिंह 9 नवंबर तक इस शोध यात्रा पर रहेंगे। इंडोनेशिया के नहदलातुल उलमा विश्वविद्यालय में उन्होंने कई प्रख्यात वैज्ञानिकों से वार्ता की।

इसके अलावा, डॉ. सिंह इंडोनेशिया के संकाय, छात्रों और कृषि विशेषज्ञों के साथ चर्चा करेंगे। डॉ. सिंह ने बताया कि नमक से प्रभावित मिट्टी में पौधे और सूक्ष्म जीवों के बीच की प्रक्रियाओं को पता लगाना है। कई क्षेत्रों में कृषि उत्पादकता में कमी चिंता का विषय बन रही है। मिट्टी के क्षरण से निपटने के लिए रणनीति तैयार कर दोनों देशों के बीच शेयर किया जाएगा। यह सहयोग न केवल गंभीर पर्यावरणीय चुनौतियों से दूर करेगा, बल्कि भारत और इंडोनेशिया के बीच शैक्षणिक संबंधों को भी मजबूत करेगा। आसियान क्षेत्र में देशों की जिम्मेदारियां सुनिश्चित होंगी। 


बीएचयू की छात्रा को ऑस्ट्रेलिया में रिसर्च के लिए मिली स्कॉलरशिप
बीएचयू की पूर्व छात्रा आयुषी सिंह को ऑस्ट्रेलिया की प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय स्कॉलरशिप मिली है। ऑस्ट्रेलिया स्थित न्यू साउथ वेल्स विश्वविद्यालय द्वारा उन्हें यूनिवर्सिटी इंटरनेशनल पोस्टग्रेजुएट अवाॅर्ड से नवाजा गया है। अब वह सिडनी में साढ़े तीन साल तक रिसर्च करेंगी। स्कॉलरशिप से आयुषी को मदद मिलेगी। वह वर्तमान में परिवार कल्याण मंत्रालय में कार्यरत हैं। 

आयुषी सिंह, बीएचयू के मृदा विज्ञान और कृषि रसायन विज्ञान विभाग के वरिष्ठ प्रोफेसर डॉ. सतीश कुमार सिंह की बेटी हैं। आयुषी जनस्वास्थ्य और सामुदायिक चिकित्सा टॉपिक पर पीएचडी करेंगी। इसमें उनकी ट्यूशन फीस और जीवन यापन भत्ता शामिल होगा। जो बीएचयू की प्रतिष्ठित पूर्व छात्रा हैं। 

टिस, मुंबई से किया एमफिल: 2017 में बीएचयू के विज्ञान संस्थान से भौतिकी, गणित और सांख्यिकी में बीएससी (ऑनर्स) और 2019 में सांख्यिकी में एमएससी की पढ़ाई पूरी की। उन्होंने 2022 में टाटा सामाजिक विज्ञान संस्थान, मुंबई से जनस्वास्थ्य में एमफिल की डिग्री हासिल की। इसी के साथ ही अंतरराष्ट्रीय जनसंख्या विज्ञान संस्थान, मुंबई में सलाहकार भी रह चुकीं हैं। इन दिनों नई दिल्ली स्थित भारत सरकार के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के महानिदेशालय में अंतरराष्ट्रीय स्वास्थ्य प्रभाग में एक ऑपरेशनल रिसर्च और डेटा विश्लेषक के रूप में कार्यरत हैं।


अगले सप्ताह जारी होगी परीक्षा केंद्रों की सूची
वाराणसी। माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से वर्ष 2025 की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षाओं के लिए केंद्र निर्धारण की प्रक्रिया चल रही है। केंद्रों की सूची अगले हफ्ते जारी हो सकती है। इस बार भी ऑनलाइन ही केंद्र बनाए जाएंगे। जिले में 403 विद्यालय हैं। इनमें 398 विद्यालयों का सत्यापन कर सूची अपलोड कर दी गई है। इसमें विद्यार्थियों के बैठने की क्षमता, फर्नीचर, चहारदीवारी, पेपर रखने के लिए सुरक्षित स्थान सहित अन्य सूचनाएं शामिल हैं। 

इसके बाद बोर्ड की ओर से परीक्षा केंद्रों की सूची जारी की जाएगी। यूपी बोर्ड की परीक्षा में इस बार जिले में 92,563 विद्यार्थी शामिल होंगे। 10वीं की परीक्षा में 45,493 छात्र-छात्राएं पंजीकृत हैं। इनमें से 22,384 बालक और 23109 बालिकाएं हैं। वहीं, 12वीं में कुल 47,070 छात्र-छात्राओं का पंजीकरण हुआ है। इनमें 22,702 बालक और 24,368 बालिकाएं हैं। जिला विद्यालय निरीक्षक अवध किशोर सिंह ने बताया की यूपी बोर्ड की परीक्षा की तैयारी चल रही है। जिले के 398 विद्यालयों के भौतिक सत्यापन कर रिपोर्ट बोर्ड को भेज दी गई है। अगले हफ्ते परीक्षा केंद्रों की सूची जारी होने की उम्मीद है। ब्यूरो

बीएचयू में आज एकेडमिक काउंसिल की बैठक
बीएचयू में आज एकेडमिक काउंसिल की बैठक होगी। इसका 245 पेज का एजेंडा सोमवार तक सभी विभागाध्यक्षों को भेज दिया गया है। इसमें प्रवासी भारतीय समेत कई कोर्स के पास होने के प्रस्ताव पर मुहर लग सकती है। इससे पहले काउंसिल की बैठक इसी साल 23 अप्रैल को हुई थी। बैठक में कुलपति प्रो. सुधीर कुमार जैन और सचिव के तौर पर रजिस्ट्रार प्रो. अरुण सिंह समेत कुल 143 सदस्य मौजूद रहेंगे। परीक्षा नियंत्रक कार्यालय के अधिकारियों को भी बैठक में शामिल किया गया है। 


काशी विद्यापीठ में नौ को होगा साक्षात्कार
महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में शोध में दाखिले के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों का साक्षात्कार नौ नवंबर को कराया जाएगा। विभागाध्यक्ष प्रो. मोहम्मद आरिफ ने बताया कि विभाग में सुबह 10 बजे होने वाले साक्षात्कार के साथ ही पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन भी होगा। इसके लिए अभ्यर्थियों को अपने शोध प्रस्ताव (पीपीटी फॉर्म) के साथ उपस्थित होने को कहा गया है। पूर्व में जिन अभ्यर्थियों ने शोध प्रस्ताव विभाग में नहीं जमा किया है, उनको पांच नवंबर को दोपहर दो बजे तक तक दो प्रतियों में जमा करने को कहा गया है। 

यू-डायस कोड में संशोधन शुरू
जिले के सरकारी व निजी स्कूलों के लिए यू डायस कोड जरूरी है। सभी बच्चों के संबंध में पूरी जानकारी ऑनलाइन करने के लिए यू डायस कोड जारी किया जा रहा है। अगर किसी स्कूल ने यू-डायस कोड भरते समय गलती कर दी है तो उसमें संशोधन किया जा सकता है। 

संशोधन के लिए वेबसाइट पर ऑप्शन आ गया है, लेकिन यह संशोधन एक बार ही किया जा सकता है। अगर किसी स्कूल ने फिर से गलती कर दी तो उसमें संशोधन नहीं होगा। जिला विद्यालय निरीक्षक अवध किशोर सिंह ने बताया कि करेक्शन के लिए खुला है, एक बार करेक्शन किया जा सकता है। 


बालाजी को अर्पित हुआ मां अन्नपूर्णा का 56 भोग
तिरुपति बालाजी के मंदिर में 174 साल प्राचीन परंपरा निभाई गई। मां अन्नपूर्णा मंदिर की ओर से तिरुपति बालाजी को 56 भोग का प्रसाद और माता की चुनरी अर्पित की गई। महंत शंकर पुरी ने तिरुपति मंदिर की मंगला आरती में मां का अन्नकूट प्रसाद अर्पित किया।

उन्होंने बताया कि तिरुपति बालाजी की मंगला आरती के बाद सुबह की पूजा में अन्नपूर्णा मंदिर से छह लोग शामिल हुए। 45 मिनट तक चली पूजा के बाद मंदिर ट्रस्ट के ट्रस्टियों को सम्मानित किया गया। दर्शन-पूजन के बाद सभी लोग वाराणसी लौट आए। महंत ने बताया कि अन्नकूट प्रसाद तिरुपति मंदिर भेजने की परंपरा 174 साल पुरानी है। मंदिर की ओर से इसे अनवरत निभाया जा रहा है। 

काशी-रामेश्वर के बालू से बने शिवलिंग का भस्माभिषेक
विशाखा शारदा पीठम की ओर से आयोजित आध्यात्मिक समागम सनातन कुंज के तहत काशी और रामेश्वर के बालू से बने शिवलिंग का पूजन हुआ। इसके साथ ही महारुद्र एवं शतचंडी याग की पूर्णाहुति हुई। शाम को गंगा में कार्तिक दीपोत्सव के तहत 1008 दीप जलाए गए। 

चेतसिंह किला परिसर में स्वामी स्वरूपानंदेंद्र सरस्वती और उनके उत्तराधिकारी स्वामी स्वात्मानंदेंद्र सरस्वती ने काशी व रामेश्वरम के बालू से निर्मित रामेश्वरम सैकत लिंग का भस्माभिषेक व पूजन-अर्चन किया। महाप्रबंधक पी किशोर ने बताया कि श्री शिव पार्वती कल्याणम के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए। इस दौरान आंध्रा आश्रम के ट्रस्टी वीवी सुंदर शास्त्री, पी रामकृष्ण, वी सुब्रमण्यम मणि, श्रीनिवास जी, टी गजानन जोशी,सी बी सुब्रमण्यम, चक्रवर्ती विजय नावड उपस्थित थे। 


साढ़े सात घंटे में तय हुआ साढ़े तीन किमी का सफर
जय मां काली के जयकारे के साथ श्रद्धालु मां काली की प्रतिमा के विसर्जन के लिए निकले। प्रतिमा स्थल से विसर्जन स्थल की साढ़े तीन किलोमीटर की दूरी तय करने में साढ़े सात घंटे का समय लगा। कड़ी सुरक्षा के बीच मां की प्रतिमा का विसर्जन किया गया। सोमवार को दिन में 2:30 बजे विसर्जन शोभायात्रा की शुरुआत हुई। बंग समाज की महिलाओं ने माता को सिंदूर लगाकर विदाई दी। 

यात्रा देवनाथपुरा से मदनपुरा, जंगमबाड़ी होते हुए गोदौलिया पहुंची। यहां प्रतिमा को सात बार परिक्रमा कराई गई। प्रतिमा देर रात कंपनी बाग स्थित सरोवर पर जहां विसर्जन हुआ। विसर्जन शोभायात्रा के दौरान माता की प्रतिमा खंडित होने की भी अफवाह उड़ी। हालांकि नवसंघ क्लब के राजू चक्रवर्ती ने बताया कि प्रतिमा खंडित नहीं हुई थी। शोभायात्रा पूरी तरह से सकुशल संपन्न हुई। 

कियान ने तबला वादन में बनाया विश्व रिकॉर्ड
काशी के सबसे छोटे तबला वादक कियान अरोरा ने विश्व रिकॉर्ड अपने नाम किया है। 6 साल के कियान को अंतरराष्ट्रीय बुक आफ रिकॉर्ड ने तीन ताल के तबले के लिए सबसे युवा तबला वादक का खिताब दिया। कियान ने चार अगस्त को एकल प्रस्तुति दी थी। महामंडल नगर निवासी कियान बनारस घराने के प्रीतम मिश्रा से तबले का प्रशिक्षण ले रहे हैं। पिता उमंग और माता तान्या अरोरा ने बताया कि उसे संगीत से बहुत लगाव है। इंटरनेशनल बुक ऑफ रिकॉर्ड्स का प्रमाणपत्र मिलने पर माता-पिता ने खुशी जताई। 


जन्मों के पुण्य से सुनने को मिलती है कथा
आचार्य अखिलदास महाराज ने कहा कि कई जन्मों के पुण्य से ही श्रीमद्भागवत कथा सुनने को मिलती है। कथा सुनने वालों के कई जन्मों के पाप नाश हो जाते हैं और उनके पूर्वजों को सुख शांति मिलती है। वह सोमवार को औढ़े के पंचक्रोशी मार्ग पर स्थित सुधा पर्यावरण एवं प्रौद्योगिकी संस्थान में सात दिवसीय भागवत कथा में प्रवचन दे रहे थे। उन्होंने कहा श्रीमद्भागवत भगवान के भक्तों की कथा है। प्रो. बीडी त्रिपाठी व सुधा त्रिपाठी ने व्यासपीठ का पूजन किया। आयोजक डॉ. सुमन तिवारी, प्रो. अविनाश पांडेय, डॉ. सरिता पांडेय आदि ने स्वागत किया। 

उद्यमियों ने परिजनों के साथ मनाई दीपावली
दी स्माल इंडस्ट्रीज एसोसिएशन की ओर से महमूरगंज स्थित लॉन में पारिवारिक दीपावली उत्सव मनाया गया। उद्यमी और उनके परिजनों, उद्योग अधिकारियों ने मनोरंजन के गेम खेले और एक दूसरे को दीपावली की शुभकामनाएं दीं। अध्यक्ष राजेश भाटिया ने संकल्प दिलाया कि उत्पादों को पर्यावरण अनुकूल बनाएं। मुख्य अतिथि आईआईए राष्ट्रीय उपाध्यक्ष आरके चौधरी ने उद्घाटन किया। महासचिव नीरज पारिख, अनुपम देवा, एकता, मंजू अग्रवाल, मनीष कटारिया आदि मौजूद रहे। 

रोटरी क्लब ने किया राम राज्याभिषेक का मंचन
रोटरी क्लब ऑफ वाराणसी नॉर्थ की ओर से दीपावली मिलन समारोह शिवम वाटिका शिवपुर में हुआ। क्लब द्वारा राम राज्याभिषेक का भव्य मंचन किया गया। क्लब के अध्यक्ष नीरज अग्रवाल ने राम, रोली अग्रवाल ने सीता, देवेश लाल ने लक्ष्मण, अर्पित गोयल ने भरत, मयंक शर्मा ने शत्रुघ्न, राजेश भार्गव ने हनुमान का किरदार निभाया। किरदारों का चयन संचित राय, वाणी राय, अरुण तिवारी ने किया। उधर, रोटरी क्लब वाराणसी सेंट्रल की ओर से मुढ़ैला स्थित एक लॉन में आयोजित कार्यक्रम में सीता हरण, राम-रावण युद्ध, अयोध्या आगमन और राम राज्याभिषेक की लीला हुई। इस दौरान अध्यक्ष पवन सिंह, पूर्व मंडलाध्यक्ष संजय अग्रवाल, उत्तम अग्रवाल, वीएन सिंह, दिनेश गर्ग, रीना गर्ग आदि उपस्थित रहीं। 


गंगा को रंगोली से स्वच्छ बनाने की अपील
जिला गंगा समिति, नमामि गंगे और वन विभाग की ओर से सोमवार को गंगा उत्सव का आयोजन हुआ। कलाकारों ने प्रदूषण से बदरंग गंगा को रंगोली बनाकर आम जनता से स्वच्छ बनाने की अपील की। शाम को बेहतरीन सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति हुई। सोमवार को प्रातः नमो घाट पर गंगा उत्सव की शुरुआत स्वच्छता अभियान से हुई। नमो घाट से लेकर 10 घाटों की सफाई हुई।

गंगा टास्क फोर्स, सीआरपीएफ 95 बटालियन, गंगा प्रहरी, सृजन संस्था और वेस इंडिया ने सहयोग किया। मंचदूतम संस्था ने नुक्कड़ नाटक पेश किया। इस दौरान मेयर अशोक तिवारी, डॉ. रवि कुमार सिंह, डीआईजी एनडीआरएफ मनोज कुमार शर्मा, सीआरपीएफ कमांडेंट बाला पुरकर, सत्यम मोहन मौजूद रहे।

शीतला घाट पर किया मां गंगा का दुग्धाभिषेक
कांग्रेस ने शीतला घाट पर मां गंगा का दुग्धाभिषेक किया। वक्ताओं ने कहा कि 2008 में तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की सरकार ने गंगा को राष्ट्रीय नदी घोषित करने का निर्णय लिया जबकि वर्तमान सरकार मां गंगा के नाम पर आस्था के साथ खिलवाड़ कर रही है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सेवादल के प्रदेश अध्यक्ष प्रमोद पांडेय रहे। इस दौरान जिलाध्यक्ष राजेश्वर पटेल, महानगर अध्यक्ष राघवेन्द्र चौबे उपस्थित रहे। 


कई कॉलोनियों में छाया रहा अंधेरा
मैदागिन इलाके में बिजली गुल होने से बुलानाला, सोराकुआं, मैदागिन, गोलघर, भैरवनाथ, चौखंभा, रामघाट, राजमंदिर सहित आसपास के इलाके में अंधेरा छा गया। भैरवनाथ निवासी मनोज यादव, रोशन गुजराती ने बताया कि आधी रात बाद से गुल बिजली किसी तरह भोर में आई। 

तालाब सफाई के लिए किया सद्बुद्धि यज्ञ
राजातालाब क्षेत्र में ऐतिहासिक संगम तालाब की बदहाल स्थिति से नाराज महिलाओं ने छठ पर्व से पहले प्रशासनिक उदासीनता के विरोध में सद्बुद्धि यज्ञ किया। यह तालाब पंचक्रोशी पथ पर है और धार्मिक महत्त्व रखता है। 

दो कर्मचारियों के निधन पर वीडीए में शोकसभा 
दो कर्मचारियों के आकस्मिक निधन पर वीडीए में शोकसभा हुई। इसमें कृष्ण कुमार राव और सुनील कुमार पांडेय की आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गई। वीडीए उपाध्यक्ष पुलकित गर्ग ने मृत कर्मचारियों के आर्थिक मदद के संबंध में प्रभारी अधिकारी अधिष्ठान को निर्देशित किया।


घाटों पर गंदगी स्मार्ट सिटी को दिखा रहे आईना : अजय
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि घाटों पर गंदगी, अंधेरा, गिरते नाले स्मार्ट सिटी को आईना दिखा रहे हैं। इससे छठ पूजा और देव दीपावली पर श्रद्धालुओं को दिक्कत का सामना करना होगा। घाटों पर लगी स्ट्रीट लाइटें खराब पड़ी हैं। 84 घाटों में से तो लगभग 50 से अधिक घाटों पर अंधेरा पसरा हुआ है। 

प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि रविदास से लेकर अस्सी घाट तक और भी अन्य घाटों पर तो मिट्टी का जमाव है। नालों का गिरना निरंतर जारी है। मां गंगा के नाम पर छलावा तो अब सरकार की पर्यायवाची बन गई है। जनता से सरकार को कोई मतलब नहीं है। सबसे अधिक परेशानी तो छठ पूजा करने वाली व्रती माताओं, बहनों को होगी जो दूर दराज से अर्घ्य देने आती हैं। स्थिति यह है की घाटों पर पैदल चलना भी मुश्किल है। छठ के ठीक बाद देव दीपावली का पर्व है। हम सरकार से मांग करते हैं कि तत्काल व्यवस्था को दुरुस्त किया जाए। 

पासपोर्ट ऑफिस में तत्काल के लिए पहुंचे 118 लोग
महमूरगंज स्थित क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय में सामान्य पासपोर्ट के लिए वेटिंग एक बार फिर बढ़ गई। आवेदन के 15 दिन बाद साक्षात्कार का मौका मिल रहा है। वहीं शनिवार को यह वेटिंग 12 नवंबर तक थी। दीपावली की छुट्टी होने से लगातार वेटिंग बढ़ती रही। सोमवार को तत्काल के लिए 118 लोग पहुंचे। 

श्रद्धालुओं की सुरक्षा सरकार की जवाबदेही
काशी में छठ पर्व की तैयारियों में देरी और गंगा घाट पर सीवर मलजल बहने के मुद्दे पर विपक्ष ने सरकार को चेतावनी दी है। सपा युवजन सभा के प्रदेश महासचिव किशन दीक्षित ने सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा है कि अगर व्यवस्था दुरुस्त नहीं हुई तो वे बड़ा आंदोलन करेंगे। 


तीन दिन में चार डिग्री गिरा पारा, बढ़ने लगी ठंड
दीपावली के बाद से मौसम में तेजी से बदलाव देखने को मिला है। पिछले तीन दिन में अधिकतम तापमान में भी चार डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई है। दिन में धूप भी अन्य दिनों की तुलना में हल्की हो रही है। भोर में कोहरा और रात में ठंड भी लगने लगी है। 

इस सप्ताह न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस से नीचे आ गया। पिछले सप्ताह से हवा में नमी के साथ ही बादलों की आवाजाही भी हो रही है। शहर में कई जगहों पर धुंध जैसा दिख रहा था तो दिन में हल्के बादलों की वजह से धूप का असर भी कम रहा। अधिकतम तापमान जो कि शनिवार को 34.8 डिग्री सेल्सियस रहा वह सोमवार को 4.1 डिग्री सेल्सियस कम होकर 30.7 रिकॉर्ड किया गया। जबकि न्यूनतम तापमान 22.7 से कम होकर 19.0 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया। बीएचयू के मौसम वैज्ञानिक प्रो. मनोज श्रीवास्तव का कहना है कि मौसम में बदलाव हुआ है। अगले दो-तीन दिन में मौसम में और बदलाव होने के आसार हैं। 


बिजली निगम के मुख्य अभियंता बने संदीप बंसल
पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम वाराणसी (पीयूवीवीएनएल) के नए मुख्य अभियंता संदीप बंसल ने सोमवार को कार्यभार ग्रहण कर लिया। इसके पहले अरविंद कुमार सिंघल इस पद की जिम्मेदारी संभाल रहे थे। झांसी से काशी स्थानांतरित होकर आए संदीप बंसल को अरविंद सिंघल ने कार्यभार सौंपा। 

पांच घंटे में वाराणसी से लखनऊ भेजें पार्सल
उत्तर रेलवे का पार्सल परिवहन पर ज्यादा जोर है। इसके तहत अब आप 55 पैसे प्रति किलो के दर पर सामान वाराणसी से लखनऊ भेज सकते हैं। वाराणसी से लखनऊ तक का समय मात्र 5 घंटे और दिल्ली के लिए माल शाम को बुक कराएं और सुबह दिल्ली में उतार लें। वाणिज्य निरीक्षक नीलकमल त्रिपाठी ने बताया कि इस व्यवस्था से उद्यमियों को काफी राहत मिलेगी। 


ज्ञानवापी मामलों की सुनवाई टली
सिविल कोर्ट के अधिवक्ताओं की हड़ताल के कारण ज्ञानवापी से जुड़े मामलों की सुनवाई टल गई। जिला जज संजीव पांडेय की अदालत में मां शृंगार गौरी समेत अन्य वाद की सुनवाई की अगली तारीख 23 नवंबर नियत कर दी गई। वहीं, मुख्तार अहमद अंसारी की ओर से ज्ञानवापी के वर्ष 1991 के केस में पक्षकार बनाने को लेकर दाखिल निगरानी याचिका पर अपर सत्र न्यायाधीश चतुर्दश की अदालत ने सुनवाई की अगली तारीख 21 नवंबर नियत कर दी।

मलदहिया और अर्दली बाजार सबसे प्रदूषित
शहर का औसत एक्यूआई 106 दर्ज किया गया। यह यलो जोन में आता है। सबसे अधिक प्रदूषित इलाका मलदहिया और सबसे साफ बीएचयू था। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के समीर एप के अनुसार मलदहिया का एक्यूआई 126, अर्दली बाजार का एक्यूआई 124, भेलूपुर का एक्यूआई 108 और बीएचयू का 67 रहा है। 


Credit By Amar Ujala

Back to top button