खबर शहर , खैर उपचुनाव: 53 मतदाता हैं खास, 5 व 6 नवंबर को घर से ही डालेंगे वोट, बनाई गईं छह टीमें – INA
खैर विधानसभा में वैसे तो उपचुनाव के लिए मतदान 20 नवंबर को है, पर 53 ऐसे मतदाता हैं, जो उससे पहले 5 और 6 नवंबर को घर से ही मतदान करेंगे। जिसके लिए छह टीमें बनाई गई हैं।
खैर उपचुनाव क्षेत्र की आरओ एवं एसडीएम महिमा राजपूत ने बताया है कि उप निर्वाचन के लिए 85 वर्ष से अधिक आयु एवं दिव्यांग मतदाता पांच एवं छह नवंबर को घर से ही मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इन्होंने बताया कि इसके विधानसभा क्षेत्र में 85 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के 31 व 22 दिव्यांग मतदाताओं को चिन्हित किया गया है।
एसडीएम महिमा राजपूत ने बताया कि इन सभी 53 मतदाताओं ने घर पर ही मतदान किए जाने की सहमति प्रदान की है। पोस्टल बैलेट के माध्यम से ये मतदान का प्रयोग कर सकेंगे। स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान के लिए छह टीमें बनाई गई हैं। टीम के सभी सदस्य सुबह 10 से शाम पांच बजे तक घर-घर जाकर मतदान कराएंगे।