देश – छठ के मौके रहेगा डायवर्जन, रूट देखकर ही बनाएं कार्यक्रम – #NA

Ghaziabad News :
सूर्य की उपासना का महापर्व मंगलवार को नहाय खाय के साथ शुरू हो गया। 8 नवंबर की सुबह उगर्त सूर्य को अर्घ्य देने के बाद यह महापर्व संपन्न होगा। इससे पूर्व बड़ी संख्या में श्रद्धालु 7 नवंबर की शाम डूबते सूर्य की उपासना के लिए छठ घाटों पर पहुंचेंगे। हिंडन घाट पर भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंचकर पूजा अर्चना के लिए जुटते हैं। गाजियाबाद में भी छठ को लेकर लोगों में उत्साह और श्रद्धा का अपार भाव है।

7 और 8 नवंबर को रहेगा रूट डायवर्जन

श्रद्धालुओं को सुविधा के ‌लिए ट्रैफिक पुलिस ने दो दिन का रूट डायवर्जन प्लान तैयार किया है। रूट डायवर्जन प्लान 7 नवंबर को दोपहर दो बजे से लागू किया जाएगा और कार्यक्रम संपन्न होने तक जारी रहेगा। डायवर्जन प्लान 8 नवंबर को सुबह तीन बजे से फिर से लागू हो जाएगा, जो उस दिन दोपहर बाद तीन बजे या कार्यक्रम संपन्न होने तक जारी रहेगा।

व्यवसायिक वाहनों का रूट डायवर्जन

➤ नई लिंक रोड डीपीएस सिद्धार्थ विहार एवं नया बस अड्डा, मेरठ तिराहा की ओर से हिंडन पुल की तरफ व्यवसायिक वाहनों का आवागमन पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा।

➤ इसी प्रकार मोहननगर से हिंडन पुल की तरफ कोई व्यवसायिक वाहन नहीं जा सकेगा।

➤ उपरोक्त समी वाहन मोहननगर से लिंक रोड होते हुए यूपी गेट से एनएच-9 का प्रयोग कर अपने गंतव्य को जायेंगे।

➤ कनावनी की ओर से हिंडन पुल की तरफ सभी प्रकार के व्यवसायिक वाहनों का आवागमन पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा।

➤ मेरठ की ओर आकर मेरठ तिराहा होकर मोहननगर, सीमापुरी की ओर जाने वाले सभी व्यवसायिक वाहन एएलटी से हापुड़ चुंगी होकर डायमण्ड पलाईओवर से एनएच-9 का प्रयोग कर अपने गंतव्य को जाएंगे।

➤ एएलटी चौराहा से राजनगर एक्सटेंशन की ओर परिचालन प्रतिबंधित रहेगा।

➤ भोपुरा तिराहा की ओर से आनेवाले सभी प्रकार के व्यवसायिक वाहन हिंडन एयरफोर्स गोलचक्कर से नागद्वार, करहेड़ा की ओर नहीं जा सकेंगे।

➤ उपरोक्त सभी वाहन हिंडन एयरफर्स गोलचक्कर से मोहननगर से लिंक रोड होते हुए यूपी गेट होकर अपने गंतव्य को जायेंगे।

➤ हापुड चुंगी से राजनगर एक्सटेंशन की ओर सभी प्रकार के व्यवसायिक वाहनों का आवागमन पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा। उपरोक्त सभी वाहन एनएच-9 का प्रयोग कर अपने गंतव्य को जाएंगे।

प्राईवेट वाहनों के लिए रूट डायवर्जन

➤ निजी (चार पहिया) वाहन का नई लिंक रोड डीपीएस सिद्धार्थ विहार एवं नया बस अडडा, मेरठ तिराहा से हिंडन पुल की तरफ आवागमन पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा। उपरोक्त सभी वाहन नई लिंक रोड से जल निगम टी-प्वाइन्ट होकर एनएच-9 का प्रयोग कर अपने गंतव्य को जाएंगे।

➤ इसी प्रकार मोहननगर की ओर से हिंडन पुल की तरफ समी प्रकार के निजी वाहनों का आवागमन पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा। उपरोक्त सभी वाहन करहेड़ा से नागद्वार होकर राजनगर एक्सटेंशन होते हुए अपने गंतव्य को जाएंगे।

➤ कनावनी की ओर से हिंडन पुल की तरफ सभी प्रकार के निजी चार पहिया वाहनों का आवागमन पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा। उपरोक्त सभी वाहन वसुंधरा होकर अपने गंतव्य को जाएंगे।

➤ उपरोक्त यातायात डायवर्जन व्यवस्था में कभी भी आवश्यकतानुसार संसोधन किया जा सकता है।

➤ गाजियाबाद ट्रैफिक पुलिस ने अपील की है कि किसी भी प्रकार की असुविधा से बचने के लिये वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करें।

महत्वपूर्ण मोबाइल नंबर :

यातायात हेल्पलाइन नंबर- 9643322904, 0120-2986100

प्रभारी यातायात निरीक्षक, मोहननगर क्षेत्र – संतोष चौहान – 7007847097

यातायात निरीक्षक राजनगर एक्सटेंशन- मनोज कुमार सिंह – 8130674912

यातायात निरीक्षक वसुंधरा क्षेत्र-  विनय कुमार राय-  8787066787

Copyright Disclaimer Under Section 107 of the Copyright Act 1976, allowance is made for “fair use” for purposes such as criticism, comment, news reporting, teaching, scholarship, and research. Fair use is a use permitted by copyright statute that might otherwise be infringing. Non-profit, educational or personal use tips the balance in favor of fair use.

सौजन्य से ट्रिक सिटी टुडे डॉट कॉम

Source link

Back to top button