यूपी – UP: नई दिल्ली-डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस के जनरेटर रूम में लगी आग, बड़ा हादसा टला; कई ट्रेनें प्रभावित – INA

नई दिल्ली से डिब्रूगढ़ जा रही राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन के जनरेटर रूम में मंगलवार को शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। जानकारी लगते ही बरेली जंक्शन पर अफरातफरी मच गई। मौके पर पहुंचकर कर्मियों ने अग्निशमन सिलिंडर से आग पर काबू पाया। घटना की वजह से ट्रेन जांच पड़ताल के बाद एक घंटे विलंब से रवाना हुई। जिसकी वजह से कई ट्रेनें प्रभावित हुईं।

शॉर्ट सर्किट से हुई घटना 

मंगलवार को ट्रेन संख्या 20504 नई दिल्ली-डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस डिब्रूगढ़ जा रही थी। जंक्शन से पूर्व आउटर पर ट्रेन के जनरेटर रूम में ओवर हैड इक्विपमेंट (ओएचई) में फ्लक्चुएशन की वजह से शॉर्ट सर्किट हो गया। इसके कारण मीटर ट्रांसफार्मर में आग लग गई और तीन मल्टीफंक्शन मीटर जल गए। इस दौरान वहां से गुजर रही 04038 दिल्ली-आजमगढ़ गरीब रथ स्पेशल के गार्ड ने इसकी सूचना बरेली जंक्शन पर दी। सूचना मिलते ही रेलवे के कर्मचारी और अधिकारी पहले से ही आग बुझाने के यंत्रों के साथ प्लेटफॉर्म पर तैनात हो गए। 


कई ट्रेनें हुईं प्रभावित
राजधानी एक्सप्रेस के पहुंचते ही जनरेटर रूम में लगे फायर सिलिंडर से आग पर काबू पाया गया। घटना की जांच पड़ताल करने और सब कुछ ठीक करने के बाद ट्रेन को शाम 17:36 पर करीब दो घंटे 12 मिनट की देरी से रवाना किया गया। घटना की वजह से कई ट्रेनें प्रभावित हुईं। इस कारण यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। सीएमआई मोहम्मद इमरान ने बताया कि सूचना मिलने पर पहले से ही पूरा स्टाफ तैयार हो गया था। पूरी जांच के बाद ट्रेन को रवाना कर दिया गया।

इन ट्रेनों की समय सारिणी रही प्रभावित
आग की घटना की वजह से करीब छह ट्रेनें निर्धारित समय से विलंब से रवाना हुई। इस कारण ट्रेन संख्या 13151 जम्मूतवी सियालदाह, 19602 उदयपुर एक्सप्रेस, 14618 पुरनिया कोर्ट जन सेवा एक्सप्रेस, 05112 छपरा छठ पूजा स्पेशल, 04060 जयनगर स्पेशल, 15044 काठगोदाम लखनऊ एक्सप्रेस देरी से रवाना हुईं।


Credit By Amar Ujala

Back to top button