खबर शहर , Unnao: छेड़छाड़ और मारपीट से परेशान युवती ने जान दी, पुलिस पर आरोपियों पर कार्रवाई न करने का आरोप – INA

उन्नाव जिले में हसनगंज कोतवाली के एक गांव में दो युवकों ने रास्ते में युवती से छेड़छाड़ की। विरोध पर दोनों ने उसके साथ मारपीट की। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करने के बाद कोई कार्रवाई नहीं की। घटना के दूसरे दिन युवती का शव घर में फंदे से लटका मिला। इसके बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया। मुकदमे में आत्महत्या के लिए उकसाने की धारा बढ़ाई है।

अजगैन कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी 18 साल की युवती का शव सोमवार शाम घर के कमरे में दुपट्टे के फंदे से लटका मिला। खेत गए परिजनों के लौटने पर घटना की जानकारी हुई। आनन-फानन उसे एक निजी अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। बड़ी बहन के मुताबिक, तीन नवंबर को छोटी बहन भतीजे को टीका करने जा रही थी। गांव के चौराहे पर गांव के सचिन और सुधीर ने रास्ते में रोककर छेड़छाड़ की थी। विरोध करने पर पीटा भी था।

बड़ी बहन ने बताया कि 112 नंबर पर शिकायत की गई थी लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसके बाद पिता ने दोनों युवकों के खिलाफ कोतवाली में तहरीर दी थी। इसके बाद मारपीट और छेड़छाड़ की धारा में रिपोर्ट दर्ज हुई थी। रिपोर्ट दर्ज करने के बाद पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया।

पिता के मुताबिक, आरोपी सचिन शिकायत वापस लेने का दबाव बना रहा था। इन्कार करने पर सोमवार की सुबह फिर गाली गलौज की थी। बेटी इसी वजह से परेशान थी और खुदकुशी कर ली। युवती की मौत के बाद पुलिस हरकत में आई और दोनों नामजद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। मृतका पांच भाई-बहनों में सबसे छोटी थी। बेटी की मौत से मां कलावती और अन्य परिजन बेहाल हैं। कोतवाल अवनीश सिंह ने बताया तहरीर मिलने के बाद ही दोनों युवकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी। उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है। आत्महत्या के लिए उकसाने की धारा बढ़ाई गई है।


पुलिस करती कार्रवाई तो शायद न जाती जान
दोनों युवकों ने तीन नवंबर को युवती से छेड़छाड़ की थी। डायल 112 पर सूचना भी दी गई थी। इसके बाद पीड़िता के पिता ने दोनों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई, लेकिन नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी तो दूर, पुलिस ने पूछताछ तक नहीं की। इससे आरोपियों का हौसला बढ़ गया और दोनों ने युवती से फिर गाली गलौज की। अपने और परिवार के सामाजिक अपमान से आहत पीड़िता ने खुदकुशी कर ली। चर्चा यह भी है कि पुलिस ने तहरीर ली थी लेकिन रिपोर्ट ही नहीं दर्ज की थी। सोमवार शाम को आत्महत्या की घटना के बाद आनन-फानन रिपोर्ट दर्ज की गई। हसनगंज सीओ संतोष सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर तत्काल रिपोर्ट दर्ज की गई थी। मृतका के परिजनों के आरोपों के आधार पर जांच की जा रही है। 

 


घर जाकर युवती से मोबाइल वापस मांगने पर बढ़ा था विवाद
आरोपी सचिन और युवती के बीच काफी समय से नजदीकी थी। युवक ने एक मोबाइल भी दिया था। युवती के परिजनों को इसकी जानकारी नहीं थी। अजगैन कोतवाली प्रभारी के मुताबिक, युवक शादी भी करना चाहता था, लेकिन युवती के परिजन तैयार नहीं थे। तीन नवंबर को विवाद के कुछ देर बाद युवक, युवती के घर पहुंचा था और अपना मोबाइल वापस मांगा था। गुस्से में युवती ने मोबाइल को पटक कर तोड़ दिया था। कोतवाल के मुताबिक, युवती इससे भी आहत थी। बताया कि घटना में नामजद दूसरा आरोपी सुधीर, युवती का दूर का रिश्तेदार है, उससे भी पूछताछ चल रही है। पोस्टमार्टम में हैंगिंग की पुष्टि हुई है, चेहरे पर खरोंच के कई निशान भी हैं।


Credit By Amar Ujala

Back to top button