यूपी – UP: मुख्य सचिव ने दिए निर्देश, बोले- छठ पर रहे सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, नदियों-तालाबों का पानी स्वच्छ हो – INA

मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने मंगलवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये सभी मंडलायुक्तों व जिलाधिकारियों को छठ पूजा, पराली, धान खरीद आदि के संबंध में दिशा-निर्देश दिए। छठ पूजा के दौरान घाटों की सफाई, स्वच्छता और सुरक्षा का पुख्ता बंदोबस्त किया जाए। छठ पूजा के दौरान नदियों व तालाबों आदि का जल स्वच्छ हो और ठोस अपशिष्ट का प्रवाह न हो। निकायों के द्वारा घाट के पास पर्याप्त संख्या में स्नान घर, मोबाइल टॉयलेट, पोर्टेबल टॉयलेट, पेयजल व चेंजिंग रूम की व्यवस्था होनी चाहिए।

उन्होंने ये भी कहा कि घाटों पर बैरिकेडिंग कराएं। आकस्मिक स्थिति के लिए अस्पतालों में बेड आरक्षित रखें। कुशल तैराक व गोताखोर की व्यवस्था जन सहयोग के माध्यम से सुनिश्चित की जाए। पार्किंग की व्यवस्था की जाए। घाटों के आसपास आतिशबाजी नहीं होनी चाहिए। सीसीटीवी व ड्रोन के माध्यम से निगरानी की जाए। डीएम एवं एसपी द्वारा भी पूजा स्थलों का निरीक्षण किया जाए।

इस दौरान डीजीपी प्रशांत कुमार, कृषि उत्पादन आयुक्त मोनिका एस. गर्ग, अपर मुख्य सचिव गृह दीपक कुमार, प्रमुख सचिव सहकारिता महेंद्र प्रसाद अग्रवाल, प्रमुख सचिव कृषि रवींद्र, प्रमुख सचिव पंचायतीराज नरेंद्र भूषण, सचिव कृषि अनुराग यादव सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।

किसानों को पराली नहीं जलाने के लिए करें जागरूक

उन्होंने कहा कि आलू उत्पादन करने वाले क्षेत्रों में डीएपी की मांग बढ़ेगी, जो पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है। कृषि एवं सहकारिता विभाग इसे ध्यान में रखकर डीएपी का अलाटमेंट करे। फर्टिलाइजर को लेकर संवेदनशील जिलों की विशेष निगरानी करें। कहीं से भी तस्करी व कालाबाजारी की शिकायत नहीं मिलनी चाहिए। पराली जलाने की घटनाओं को लेकर डीएम सतर्क रहें। जहां ज्यादा घटनाएं हो रही हैं, वहां लोगों को जागरूक करें। इसके बावजूद नहीं मानने वालों पर कार्रवाई की जाए। धान क्रय केंद्रों पर आने वाले किसानों को कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए। समय पर किसानों का भुगतान करें।


Credit By Amar Ujala

Back to top button