यूपी – UP Madrasa Act: बरेली में मौलाना तौकीर बोले- सुप्रीम कोर्ट के फैसले से मिला इंसाफ; सरकार पर साधा निशाना – INA
यूपी मदरसा एक्ट पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले का आईएमसी (इत्तेहाद-ए-मिल्लत कौंसिल) के प्रमुख मौलाना तौकीर रजा खां ने स्वागत किया। उन्होंने कहा कि यह बेहतर फैसला है।इससे इंसाफ हुआ है। मदरसों को लेकर झूठ फैलाया गया था। मदरसे के लिए कोई फंडिंग नहीं हो रही है। मदरसे एक तरह से यतीमखाने हैं, जहां तालीम (शिक्षा) दी जाती है। उन्होंने कहा कि देश में सांप्रदायिकता फैलाने की कोशिश की जा रही है।
सरकारों पर साधा निशाना
मौलाना ने कहा कि हुकूमतें मुसलमानों के खिलाफ दुश्मनी पर आमादा हैं। यह बहुत चिंता की बात है। सूरते हाल यह है कि हुकूमत, कार्यपालिका, मीडिया सबने मुसलमानों के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है। ऐसे में हमारे पास न्यायपालिका ही है, जिस पर भरोसा है। मदरसों को फंडिंग होने के आरोप पर मौलाना ने कहा कि मदरसे शिक्षा दे रहे हैं। यह अलग बात है लेकिन यह यतीमखानों की तरह है, जहां मोहल्लों या आसपास चंदा कर इनको चलाया जाता है।
UP Madrasa Act: ‘मदरसों के वजूद के लिए सुप्रीम कोर्ट का फैसला ऐतिहासिक’, बरेलवी उलमा ने जताई खुशी