देश – मेट्रो यात्रियों की हुई बल्ले-बल्ले, नई सुविधा हुई लॉन्च, लोगों को मिलेगी यह सहूलियत #INA
दिल्ली मेट्रो, राजधानी दिल्ली की लाइफ लाइन कही जाती है. यह भारत की सबसे बड़ी मेट्रो रेल सेवा है. हर दिन 10 लाख से अधिक लोग दिल्ली मेट्रो में सफर करते हैं. दिल्ली मेट्रो यात्रियों को जल्दी और बिना गर्मी और धूल-धक्कड़ के उनके गंतव्य तक पहुंचाती है. दिल्ली मेट्रो रेल सेवा कॉरपोरेशन के पास दिल्ली मेट्रो के संचालन का जिम्मा है. डीएमआरसी यात्रियों की सहुलियत के लिए अलग-अलग समय पर नई-नई सुविधाएं लेकर आता है.
टिकट लेने के लिए यात्रियों को विभिन्न क्यूआर कोड स्कैन करने की जरुरत नहीं
दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) ने सभी मेट्रो स्टेशन पर एक नया क्यूआर कोड लगाया है. इसे स्कैन करने के बाद टिकट लेने और भुगतान करने के लिए सारे विकल्प मिल जाएंगे. इस क्यूआर कोड को स्कैन करने के लिए यात्रियों को विभिन्न-विभिन्न ऐप डाउनलोड करने की जरुरत नहीं होगी.
अब आप यह खबर भी पढ़ें- संसद के शीतकालीन सत्र की आ गई तारीख, इस दिन होगी शुरुआत; वक्फ संशोधन बिल पर होगी चर्चा
जानें, नई सुविधा के बारे में क्या बोले मेट्रो अधिकारी
मेट्रो के अधिकारियों ने बताया कि वर्तमान में दिल्ली मेट्रो में क्यूआर टिकट बुकिंग के विभिन्न तरीके उपलब्ध हैं. इनमें मोमेंटम 2.0, व्हाट्सएप, पेटीएम, वन दिल्ली और अमेजन पे हैं. इस सुविधा को अब एकीकृत करने के लिए टिकटिंग सुव्यवस्थित की गई है. इसलिए नया क्यूआर कोड जारी किया गया है. स्मार्टफोन से क्यूआर कोड स्कैन करने के बाद आपको टिकट लेने के सभी विकल्पों पर जाने का ऑप्शन मिलेगा. यात्रियों को जो सुविधा आसान लगेगी, उसपर क्लिक करके वे टिकट ले सकते हैं.
अब आप यह खबर भी पढ़ें- लो भाई आ गई बड़ी खबर: SBI के ATM कार्ड से मिलेगा 20 लाख का दुर्घटना बीमा, मुफ्त में होगा इंश्योरेंस
दिल्ली मेट्रो की यह खबर भी पढ़ें
दिल्ली मेट्रो में यात्रियों के लिए कई सारे नियम बनाए गए हैं. दिल्ली मेट्रो में यात्री सफर के दौरान अपने साथ कितना सामान लेकर जा सकते हैं, इसके लिए भी नियम बनाए गए हैं. कोई भी यात्री मेट्रो में तय मात्रा से अधिक सामान लेकर यात्रा नहीं कर सकते हैं. डीएमआरसी के नियमों की मानें तो दिल्ली मेट्रो में यात्रा के दौैरान आप महज 25 किलो तक के वजन का सामान ही लेकर आ-जा सकते हैं. इससे अधिक सामान लेकर आते-जाते हैं तो आपको फाइन भरना पड़ सकता है. पढ़ें पूरी खबर
अब आप यह खबर भी पढ़ें- दो दिन में अदाणी ग्रुप निकालेगा बांग्लादेश की हेकड़ी, 7200 करोड़ नहीं दिए तो पड़ोसी देश में छाएगा अंधेरा
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.