खबर शहर , UP News: बरेली में राष्ट्रीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का रंगारंग आगाज, देशभर से आए खिलाड़ी दिखाएंगे दम – INA

बरेली में स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया की ओर से राष्ट्रीय वॉलीबाल प्रतियोगिता का बुधवार को राजकीय इंटर कॉलेज के मैदान पर शुभारंभ हो गया। इस अवसर पर प्रतियोगिता में आए अतिथियों के समक्ष इस्लामिया गर्ल्स इंटर कॉलेज की छात्राओं ने स्वागत नृत्य प्रस्तुत किया। प्रतियोगिता के लिए देश के कई राज्यों से खिलाड़ी यहां आए हैं। मंगलवार को यह खिलाड़ी अभ्यास सत्र में पसीना बहाते नजर आए। 

खिलाड़ियों को अभ्यास करने के लिए एफआर इस्लामिया समेत आसपास के अन्य कोर्ट में इंतजाम किए गए हैं। आयोजन स्थल पर भी मंगलवार को एक कोर्ट अभ्यास के लिए उपलब्ध कराया गया। प्रतियोगिता में कुल 68 टीमों को प्रतिभाग करना है। खिलाड़ियों के आने का क्रम देर रात तक जारी रहा। बुधवार को सुबह 11 बजे प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कमिश्नर सौम्या अग्रवाल व विशिष्ट अतिथि डीएम रविंद्र कुमार व सीडीओ जग प्रवेश रहे। 


220 ग्राम का मेडल, 60 इंच ऊंची ट्रॉफी मिलेगी

68 वीं राष्ट्रीय विद्यालयीय वॉलीबाल प्रतियोगिता में विजेता टीमों के लिए विशेष रूप से बनवाई गई 60 इंच की ट्रॉफी दी जाएगी। दूसरा स्थान हासिल करने वाली टीम को 51 व तीसरे स्थान वाली टीम को 47 इंच की ट्रॉफी मिलेगी। विशेष रूप से डिजाइन किए गए मेडल भी विजेता टीम को मिलेंगे। स्वर्ण, रजत व कांस्य पदक का भार 220 ग्राम रखा गया है। इसके एक ओर खेल से ख्याति का स्लोगन भी लिखवाया गया है।

पंजीकरण काउंटर पर रही भीड़ 

पंजीकरण के लिए मैदान के करीब ही काउंटर बनाया गया है। मंगलवार को यहां दिनभर भीड़ रही। पंजीकरण के बाद खिलाड़ियों को एसजीएफआई की ओर से पहचानपत्र भी दिया जा रहा है।

खबर से संबंधित वीडियो 


Credit By Amar Ujala

Back to top button