यूपी – US Election: एएमयू की पूर्व छात्रा सबा हैदर ने अमेरिका में जीता काउंटी बोर्ड का चुनाव, अलीगढ़ से है खास रिश्ता – INA
अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (एएमयू) की पूर्व छात्रा सबा हैदर ने अमेरिका में काउंटी बोर्ड का चुनाव जीत लिया है। उन्होंने डेमोक्रेटिक पार्टी से ड्यू पेज काउंटी क्षेत्र से चुनाव जीता है, जो इलिनाॅइस जिले में है। उनके सीनेटर बनने से अलीगढ़ में उनके रिश्तदारों में खुशी का माहौल है।
सबा हैदर ने दूसरी बार चुनाव लड़ा है। पहली बार उन्हें सफलता नहीं मिली थी। इस बार उन्होंने 9000 मतों से जीत हासिल की है। उनके चुनावी क्षेत्र में 9 जिले आते हैं, जिनमें 9.30 लाख मतदाता है। सबा ने एएमयू से वन्यजीव विज्ञान विभाग से एमएससी की डिग्री स्वर्ण पदक के साथ हासिल की थी।
औरंगाबाद बुलंदशहर के मोहल्ला सादात की रहने वाले इंजीनियर अली हैदर की बेटी ने अलीगढ़ में नवाब राजा रजा अली खान के घर पर रहकर यूनिवर्सिटी में पढ़ाई की थी। नवाब खान के पिता राजा बाकर अली खां (राजा पिंडरावल बुलंदशहर) सर सैयद अहमद के मित्र थे। सबा हैदर का ससुराल अलीगढ़ के मैरिस रोड स्थित लक्ष्मीबाई मार्ग पर है।
एएमयू से वन्यजीव विज्ञान विभाग के पूर्व अध्यक्ष प्रो. अफीफुल्लाह खान ने कहा कि वह पढ़ने में काफी होशियार थीं। सबा हैदर नवाब हैदर अली खान असद की फुफेरी बहन हैं। नवाब असद ने बताया कि वर्ष 2007 में इंजीनियर अली काजमी के साथ सबा की शादी हो गई और अमेरिका में बस गईं।