यूपी – दर्दनाक हादसा: रोज गंगा में स्नान करने जाता था किसान, नहीं पता था दलदल में फंसने से हो जाएगी मौत – INA

वाराणसी जिले के चौबेपुर थाने क्षेत्र के सरसौल के सामने गंगा में स्नान के दौरान किसान की दलदल में फंसकर डूबने से मौत हो गई। परिजनों ने बिना पुलिस को सूचना दिए अंतिम संस्कार कर दिया। 

ग्राम पंचायत उकथी निवासी मुरारी यादव (51) रोज गंगा स्नान करते थे। बलुआ घाट पुल के पास ग्राम पंचायत सरसौल के सामने सुबह पांच बजे स्नान करने गए। इस बीच डुबकी लगाने के लिए . बढ़ा ही था कुछ दूर जाने पर पैर दलदल में फंस गया। धीरे-धीरे वह गंगा में डूब गया। 

आसपास के लोगों ने मुरारी यादव को पानी में जाते देखा था, लेकिन कुछ ही देर बाद जब वह दिखाई नहीं पड़े तो शंका पर करीब पहुंचे। किसी तरह उन लोगों ने उसे बाहर निकाला, लेकिन तब तक मुरारी ने दम तोड़ दिया था। मुरारी खेती करता था। चार भाइयों में सबसे बड़े मुरारी की मौत पर पत्नी और दो पुत्र, बेटी समेत अन्य परिजन बेसुध रहे। मुखाग्नि बड़े पुत्र रवि यादव ने दी।  


Credit By Amar Ujala

Back to top button